IPL 2022, GT vs RCB: 43वें मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

हार्दिक पांड्या की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन किया है
हार्दिक पांड्या की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन किया है

आईपीएल में गुजरात टाइटंस (GT) और आरसीबी (RCB) के बीच इस सीजन का 43वां मैच शनिवार को खेला जाएगा। डबल हेडर के दिन यह पहला मुकाबला होने वाला है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। पिछले मैच में गुजरात ने हैदराबाद की टीम को पराजित किया था। इस मैच को कोई नहीं भूल सकता। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक चले मैच में गुजरात ने बाजी मारी थी। ज़रूरत के समय गुजरात के बल्लेबाजों ने टीम के लिए रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में प्रदर्शन कुछ इसी तरह का रहा है। राशिद खान ने गेंद के साथ बल्ले से भी अहम योगदान दिया है। कप्तान हार्दिक पांड्या का बल्ला भी चला है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में बुरी हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को पहले गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 144-8 पर रोक दिया। रियान पराग ने 31 गेंदों में 56 रन बनाकर अंत तक शानदार बल्लेबाजी की। आरसीबी की टीम एक जीत के साथ अपने मोमेंटम की तलाश में होगी। विराट कोहली की खराब फॉर्म चिंता का विषय है। दोनों टीमें अपनी तरफ से बेस्ट देने का प्रयास करेंगी।

संभावित एकादश

Gujarat Titans

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्युसन, यश दयाल, अल्ज़ारी जोसेफ

Royal Challengers Bangalore

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज

पिच और मौसम की जानकारी

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच में तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती मदद देखने को मिल सकती है। बाद में स्पिनर भी मदद प्राप्त कर सकते हैं। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय उचित रहेगा। पहले खेलने वाली टीम 180 से ज्यादा रन बनाने की तरफ देखेगी।

मैच का सीधा प्रसारण

इस मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकेगा।

youtube-cover

Quick Links