CSK की गुजरात टाइटंस के खिलाफ चौंकाने वाली हार, डेविड मिलर की ताबड़तोड़ पारी

GT vs CSK, IPL 2022 (Photo - IPL)
GT vs CSK, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के 29वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) ने रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराया और 6 मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की। पुणे में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 169/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने आखिरी ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। डेविड मिलर ने 51 गेंदों में 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण मैच में नहीं खेल रहे और इसी वजह से राशिद खान को कप्तानी का मौका मिला। राशिद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में हार्दिक एवं मैथ्यू वेड की जगह ऋद्धिमान साहा और अल्ज़ारी जोसेफ को शामिल किया गया।

चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के अंदर उनके दो विकेट गिर चुके थे एवं 6 ओवर के बाद स्कोर 39/2 था। तीसरे ओवर में 7 के स्कोर पर रॉबिन उथप्पा (3) और छठे ओवर में 32 के स्कोर पर मोईन अली (1) आउट हुए। यहाँ से ऋतुराज गायकवाड़ ने अम्बाती रायडू के साथ टीम को संभाला और 12 ओवर में ही स्कोर 100 तक पहुंच गया था।

ऋतुराज गायकवाड़ ने 37 गेंदों में इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया। अम्बाती रायडू ने भी 31 गेंदों में 46 रनों की बढ़िया पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए उन्होंने ऋतुराज के साथ 92 रन जोड़े, लेकिन 15वें ओवर में 124 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को तीसरा झटका लगा।

ऋतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंदों में पांच चौके एवं पांच छक्के की मदद से 73 रन बनाये, लेकिन 17वें ओवर में 131 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। 19वें ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 150 का आंकड़ा पार किया और आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा (12 गेंद 22*) ने शिवम दुबे (17 गेंद 19) के साथ मिलकर टीम को 170 के करीब पहुंचा दिया। आखिरी गेंद पर शिवम दुबे रन आउट हुए। गुजरात टाइटंस की तरफ से अल्ज़ारी जोसेफ ने दो और मोहम्मद शमी एवं यश दयाल ने एक-एक विकेट लिया।

GT vs CSK, IPL 2022 (Photo - IPL)
GT vs CSK, IPL 2022 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटंस की शुरुआत काफी खराब रही और आठ ओवर में 48 के स्कोर तक उनके चार विकेट गिर चुके थे, जिसमें से तीन विकेट तो चौथे ओवर में ही 16 के स्कोर पर गिर गया था। शुभमन गिल और विजय शंकर खाता खोले बिना आउट हुए, वहीं अभिनव मनोहर 12 और ऋद्धिमान साहा 11 रन बनाकर आउट हुए। 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 58/4 था और आखिरी 10 ओवर में उन्हें जीत के लिए 112 रनों की जरूरत थी।

हालाँकि यहाँ से डेविड मिलर ने टीम की मैच में जबरदस्त वापसी करवाई और सिर्फ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया। 13वें ओवर में 87 के स्कोर पर राहुल तेवतिया (14 गेंद 6) आउट हुए लेकिन मिलर ने राशिद खान के साथ मिलकर 15वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। क्रिस जॉर्डन के 18वें ओवर में राशिद खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उस ओवर में 25 रन बने जिससे मैच की दिशा ही बदल गई। 19वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने 150 का आंकड़ा पार किया। उसी ओवर में 157 के स्कोर पर राशिद खान 21 गेंदों में 40 रनों की धुआंधार पारी खेलकर आउट हुए। अल्ज़ारी जोसेफ भी खाता खोले बिना आउट हुए और स्कोर 157/7 हो गया।

डेविड मिलर ने 51 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 94 रनों की पारी खेली और एक गेंद शेष रहते टीम को शानदार जीत दिला दी। चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने तीन और महीश तीक्षणा ने दो विकेट लिए, वहीं मुकेश चौधरी और रविंद्र चौधरी ने एक-एक विकेट लिया।

IPL 2022 Schedule

Quick Links