मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त वापसी करते हुए रोमांचक मैच जीता, गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी हार

GT vs MI, 51वां मैच (Photo: IPL)
GT vs MI, 51वां मैच (Photo: IPL)

IPL 2022 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से रोमांचक मैच में हराया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 177-6 का स्कोर खड़ा किया और गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवरों में 172-5 का स्कोर ही खड़ा पाई।

मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा ने तेजी से खेलना शुरू किया और इसी वजह से पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 63-0 था। 8वें ओवर में आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद इशान किशन ने तेजी दिखाई और रनों की गति को कम नहीं होने दिया। हालांकि गुजरात ने 11वें ओवर में सूर्यकुमार यादव (13 रन) और 12वें ओवर में इशान किशन (29 गेंदों में 45 रन, 5 चौके और एक छक्का) को आउट करते हुए मुंबई को बड़ा झटका दिया। किरोन पोलार्ड भी बुरी तरह फ्लॉप हुए और 14 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और दूसरे छोर पर टिम डेविड ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए। 19वें ओवर में तिलक वर्मा 21 रन बनाकर 156 के स्कोर पर आउट हुए। टिम डेविड ने जरूर आखिरी ओवर में दो छक्के लगाते हुए मुंबई इंडियंस का स्कोर 175 के पार पहुंचाया। डेविड ने नाबाद रहते हुए 21 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 44* रन बनाए। गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए, लोकी फर्ग्यूसन, प्रदीप सांगवान और अल्जारी जोसेफ ने एक-एक विकेट लिया।

178 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स को शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। गिल ने जहां 36 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए और साहा ने 40 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। हालांकि 13वें ओवर में मुरुगन अश्विन ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया। हार्दिक पांड्या और साई सुदर्शन ने 37 रनों की छोटी साझेदारी करते हुए टीम को जीत के पास पहुंचाया। पोलार्ड की गेंद पर सुदर्शन 138 के स्कोर पर हिट विकेट हो गए।

आखिरी 3 ओवरों में गुजरात को जीतने के लिए 29 रनों की जरूरत थी। 18वें ओवर में कप्तान पांड्या भी 14 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर रनआउट हो गए। 19वें ओवर में गुजरात ने बुमराह के खिलाफ 11 रन बनाए और आखिरी ओवर में उन्हें जीतने के लिए सिर्फ 9 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर तेवतिया (4 गेंदों में 3 रन) दूसरे रन के चक्कर में रनआउट हो गए। सैम्स ने मैच के आखिरी ओवर में सिर्फ 3 देकर अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई।

अंत में डेविड मिलर (14 गेंदों में 19* रन, एक चौका और एक छक्का) और राशिद खान (1 गेंद में एक* रन) नाबाद लौटे। मुंबई इंडियंस के लिए मुरुगन अश्विन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए और किरोन पोलार्ड ने एक विकेट लिया।

Quick Links

Edited by Narender