आरसीबी के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मुकाबले में मिली जीत के बाद मयंक अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान

मयंक अग्रवाल फील्डिंग के दौरान (Photo Credit - IPL)
मयंक अग्रवाल फील्डिंग के दौरान (Photo Credit - IPL)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में जीत के बावजूद एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि उनकी टीम ने गेंदबाजी के दौरान 15-20 रन ज्यादा दे दिए थे।

आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ धीमी शुरूआत की थी। उनके कप्तान फाफ डू प्लेसी ने शुरू में काफी धीमी बैटिंग की लेकिन बाद में अपना गियर चेंज किया और 57 गेंद पर 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने इस दौरान तीन चौके और सात जबरदस्त छक्के लगाए। विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 118 रनों की साझेदारी की। वहीं आखिर में दिनेश कार्तिक ने भी 14 गेंद पर 32 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।

हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए - मयंक अग्रवाल

हालांकि पंजाब किंग्स ने इस टार्गेट को हासिल कर लिया लेकिन मयंक अग्रवाल के मुताबिक उनकी टीम ने गेंदबाजी के दौरान ज्यादा रन खर्च कर दिए। मैच के बाद उन्होंने कहा,

बल्लेबाजी के लिए ये काफी अच्छी विकेट थी और दूसरी पारी में ओस पड़ने के बाद ये और भी बेहतर हो गई। हमने दबाव में अच्छा खेल दिखाया। मेरे हिसाब से हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए। जिस तरह से विराट और फाफ ने मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजी की वो गेम को हमसे दूर ले गए लेकिन हमने ज्यादा रन दे दिए।

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने पहले खेलते हुए फाफ डू प्लेसी के 88 रनों की धुआंधार पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 205/2 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

Quick Links