आईपीएल के दिग्गज को नहीं मिला कोई खरीददार, स्टीव स्मिथ भी हुए अनसोल्ड 

सुरेश रैना को आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है
सुरेश रैना को आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) का रोमांच जारी है और अभी तक कई खिलाड़ियों के हाथ बड़ी रकम लगी लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में माने जाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का भी नाम है। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी को इस ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला और पहले दिन वह अनसोल्ड रहे। 2 करोड़ के रैना एक समय इस लीग के बेहतरीन बल्लेबाज थे लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था।

सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी और इसके बाद सीजन दर सीजन उनका प्रदर्शन अच्छा होता गया और वह टीम की कामयाबी के प्रमुख स्तम्भ रहे। चेन्नई सुपर किंग्स के दो साल के बैन के कारण वह दो सीजन गुजरात लायंस के लिए भी खेले और कमान भी संभाली थी। वहीं 2018 में एक बार फिर उनकी वापसी चेन्नई सुपर किंग्स में हुई। टीम के साथ चार सीजन के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था और इस बार ऑक्शन का हिस्सा बने, जहाँ पहले दिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।

आईपीएल इतिहास में रैना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं और उनके नाम 5528 रन दर्ज हैं। उनके नाम एक शतक और 39 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

स्टीव स्मिथ को भी नहीं मिला कोई खरीददार

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम भी मेगा ऑक्शन में था लेकिन इस खिलाड़ी को भी पहले दिन कोई खरीददार नहीं मिला है। स्मिथ इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और उन्हें कुछ मौकों में मौका मिला था। हालांकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के कारण 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज खरीदने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar