अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियंस के जबड़े से छीना मैच और रोहित शर्मा को ट्विटर पर किया गया ट्रोल

अक्षर पटेल और ललित यादव ने मैच निकाल लिया
अक्षर पटेल और ललित यादव ने मैच निकाल लिया

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल (IPL) में निराशाजनक शुरुआत की। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुंबई को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अहम बात यह रही कि मैच में जीत हाथ में होने के बाद भी मुंबई ने मुकाबला गंवा दिया।

अक्षर पटेल ने दिल्ली के लिए 17 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए। ललित यादव ने 38 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए। इन दोनों ने मुंबई के जबड़े से मैच निकाल लिया। मुंबई की टीम जीत तरफ जाती हुई हार के साथ मैदान से बाहर आई। ट्विटर पर अक्षर पटेल की बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रियाएं आई। रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी लोगों ने चुटकी ली।

(मुंबई का खराब गेंदबाजी शो, सीजन की टिपिकल शुरुआत)

(यह दिन ललित यादव के लिए याद रखा जाएगा)

(मुंबई की भयानक डेथ गेंदबाजी है, जिस मैच को जीतना था वहां गड़बड़ कर दी)

(रोहित शर्मा की हास्यास्पद कप्तानी)

(मुंबई का हार्ड कोर फैन होने के नाते कहना चाहूँगा कि रोहित शर्मा को अब कप्तानी इशान किशन के हाथ में देनी चाहिए)

(मुझे समझ नहीं आता कैसे लेकिन ललित यादव और अक्षर पटेल का शानदार खेल था जो मुंबई के फैन्स नहीं पचा पाएँगे)

(अक्षर पटेल ने एक बार फिर अपनी योग्यता साबित कर दी)

(अक्षर पटेल और ललित यादव ने दिल्ली के लिए क्या रन चेज किया हिया, डेनियल सैम्स का आईपीएल में स्वागत है)

(लोगों ने 9 करोड़ में अक्षर पटेल को रिटेन करने का मज़ाक बनाया था)

Quick Links