"अंपायर को प्लेयर ऑफ़ द मैच मिलना चाहिए," मुंबई की हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ

मुंबई इंडियंस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है
मुंबई इंडियंस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है

मुंबई इंडियंस (MI) को केकेआर (KKR) के खिलाफ मुकाबले में 52 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पहले खेलते हुए केकेआर की टीम ने 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए मुंबई इंडियंस 113 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई।

रोहित शर्मा को तीसरे अम्पायर ने आउट दिया और यह फैसला विवादित रहा। बल्ले से गेंद लगने से पहले ही अल्ट्रा एज में किनारा दिखाने लगा था। इसे लेकर फैन्स ने अम्पायरों को खरी खोटी सुनाई और ट्विटर पर कई बड़ी बातें कही। आपको भी जानना चाहिए कि रोहित शर्मा को आउट देने पर अम्पायरों के लिए क्या कहा गया।

(इस अम्पायर ने फिक्सिंग की है)

(इस आईपीएल में कुछ मैच अम्पायरों ने खेले हैं चाहे वाइड हो या आउट के निर्णय)

(अंपायर भी हैरान है। एमआई एक आपदा है)

(केकेआर के लिए तीसरे अम्पायर ने मैच जीत लिया)

(न केवल मैदानी अम्पायर बल्कि तीसरे अम्पायर को भी निर्णय देते समय आँखें खुली रखनी चाहिए)

(अम्पायर को प्लेयर ऑफ़ द मैच देना चाहिए)

(अब तक का सबसे खराब आईपीएल और अम्पायर को धन्यवाद)

(इस बार दयनीय अम्पायरिंग क्वालिटी रही है..रोहित शर्मा आउट नहीं थे लेकिन पता नहीं अम्पायर को निर्णय सुनाने की जल्दी क्यों थी)

(मुझे लगता है कि अम्पायरों पर जोक्स का यह आधिकारिक अंत है)

(चाचा चम्पक को वापस अम्पायर के रूप में लाने का समय आ गया है)

Quick Links