युजवेंद्र चहल को राशिद खान से बेहतर बताते हुए पूर्व खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

मोहम्मद कैफ ने दोनों लेग स्पिन गेंदबाजों की तुलना करते हुए दी प्रतिक्रिया
मोहम्मद कैफ ने दोनों लेग स्पिन गेंदबाजों की तुलना करते हुए दी प्रतिक्रिया

पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को राशिद खान (Rashid Khan) से बेहतर बताया है। कैफ के मुताबिक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे चहल के पास कई वैरिएशंस हैं और पिच का शानदार तरीके से इस्तेमाल करते हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के राशिद खान एक्यूरेसी के मामले में बेहतर हैं लेकिन अपनी गेंदों में मिश्रण करने के मामले में वर्सटाइल नहीं हैं।

स्पोर्ट्सकीड़ा पर चहल और राशिद खान के गेंदबाजी स्टाइल की तुलना करते हुए कैफ ने कहा,

मेरे लिए युजवेंद्र चहल नंबर 1 हैं। इसका कारण यह है कि उनके पास जिस तरह की वैरिएशंस हैं। उनकी कुछ गेंदें 70 किलोमीटर प्रति घंटे की आसपास की रही। उनके पास तेज गति वाली गेंद भी हाँ। वह ऑफ स्टंप के बाहर और कभी लेग स्टंप पर भी गेंदबाजी करते हैं। कई बार वह स्टंप्स पर भी सीधी गेंदबाजी करते हैं। वह इस तरह की अलग-अलग लाइन और लेंथ की गेंदबाजी कर पूरी पिच का चतुराई से इस्तेमाल कर रहे हैं।

वहीं राशिद खान के बारे में बात करते हुए पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि वह सतह का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन्होंने कहा,

चहल की तुलना में राशिद खान गेंदबाजी करते समय पिच का इतना उपयोग नहीं करते हैं। उनकी ताकत एक्यूरेसी है। वह गेंद को ऑफ स्टंप के आसपास रखते हैं और स्टंप-टू-स्टंप गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। वहीं चहल होशियार हैं। गति में वैरिएशंस उन्हें और राशिद को बहुत अलग गेंदबाज बनाती हैं।

youtube-cover

मैं चहल को वास्तविक विकेट-टेकर मानता हूँ - मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ ने कहा कि चहल एक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और इसीलिए वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चहल के बारे में कैफ ने कहा,

मैं चहल को एक वास्तविक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में देखता हूं, जो इस बात से साबित होता है कि वह पर्पल कैप होल्डर हैं। वह हमेशा विकेट लेना चाहते हैं। वह विभिन्न वैरिएशंस को आजमाने से नहीं डरते हैं। जरूरत पड़ने पर वह धीमी गेंदें भी डाल रहे हैं ताकि बल्लेबाजों के को गति न मिले। अपनी पूरी और धीमी गेंद से वह बल्लेबाजों को गलत शॉट खेलने का लालच दे रहे हैं।

आपको बता दें कि लीग चरण में चहल सीजन के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 14 मैचों में 7.67 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट चटकाए। वहीं राशिद खान ने प्लेऑफ के मुकाबले सहित कुल 15 मैचों में 6.73 की इकॉनमी से 18 विकेट हासिल किये।

Quick Links