"कभी सोचा नहीं था कि मैं क्रिकेट खेलूंगा", प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद मुकेश चौधरी ने बताई अपनी कहानी

मुकेश चौधरी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए (फोटो साभार- आईपीएल)
मुकेश चौधरी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए (फोटो साभार- आईपीएल)

मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करके अपनी अलग छाप छोड़ी। बाएं हाथ के गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के दोनों ओपनर्स रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इशान किशन (Ishan Kishan) को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद उन्‍होंने युवा डेवाल्‍ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को अपना तीसरा शिकार बनाया।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के गेंदबाज मुकेश चौधरी ने 3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। सीएसके ने आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराया और मुकेश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच खिताब से सम्‍मानित किया गया।

मैच के बाद मुकेश चौधरी ने अपने क्रिकेटर बनने की कहानी बताई। आईपीएल में पहली बार प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद मुकेश चौधरी जरा भावुक नजर आए। उन्‍होंने कहा, 'मेरी यात्रा बहुत अलग है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं क्रिकेट खेलूंगा। मैं पुणे के बोर्डिंग स्‍कूल में था और वहां रोजाना एक घंटे का स्‍पोर्ट्स पीरियड होता था, जहां मैं सभी स्‍पोर्ट्स खेलता था। 11वीं और 12वीं कक्षा में मेरा पढ़ाई से मन हटने लगा और मैंने क्रिकेट को चुन लिया। यह काम कर गया।'

मुकेश चौधरी ने आईपीएल के एल क्‍लासिको मुकाबले में तीन ओवर डाले। इस बारे में बात करते हुए तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं सिर्फ पावरप्‍ले का गेंदबाज नहीं हूं। हां, उस दौरान गेंदबाजी करते समय गेंद को स्विंग कराने पर ध्‍यान देता हूं।'

मुकेश चौधरी ने इशान किशन को जिस तरह बोल्‍ड किया, उसका वीडियो वायरल हो गया है। इशान किशन को बेहतरीन गेंद पर बोल्‍ड करने के बारे में बात करते हुए चौधरी ने कहा, 'मैं कोच के साथ स्विंग के लिए रोजाना अपनी रिस्‍ट पोजीशन पर काम करता हूं। इसको अब करीब एक महीना हो गया है। मैंने यह पहले मैच से करने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार इसका फायदा मिला।'

मुकेश चौधरी ने सीएसके खेमे की तारीफ करते हुए कहा, 'यहां बिलकुल दबाव नहीं है। सभी सीनियर और स्‍टार खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में मेरी मदद करते हैं और उन्‍होंने मुझे खुलकर खेलने की सलाह दी है।'

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर टूर्नामेंट के 33वें मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

यह सीएसके की सात मैचों में दूसरी जीत रही और वह अंक तालिका में 9वें स्‍थान पर है। मुंबई इंडियंस की टीम लगातार सातवीं शिकस्‍त झेलने के बाद अंक तालिका में आखिरी स्‍थान पर है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel