पंजाब किंग्स की हार को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में धाकड़ प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए पंजाब की टीम ने 5 विकेट पर 189 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस तरह रॉयल्स ने अंत में मैच अपने नाम किया।

राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली। पंजाब की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

(अंतिम ओवर स्पिनर को कौन देता है, शिखर धवन को मयंक अग्रवाल की जगह कप्तान बनाना होगा)

(अंतिम ओवर में स्पिनर और वह भी शिमरोन हेटमायर के सामने)

(हेटमायर के लिए यह काफी आसान है)

(अर्शदीप के साथ अगर कोई गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करता तो पंजाब यह मैच जीत जाता। रबाडा ज्यादातर मैचों में महंगे साबित हो रहे है।। पंजाब हमेशा की तरह अहम पलों से चूक रहा है)

(आज के मैच में चहल के अलावा कोई और हीरो नहीं है)

(अर्शदीप क्वालिटी गेंदबाज हैं, पंजाब को अकेले दम पर मैच में जीवित रखा)

(इस गेम को दिलचस्प बनाने के लिए धन्यवाद देवदत्त पडीक्कल)

(बढ़िया किया पिंक टीम...क्या चेज था)

(जीत और हल्ला बोल की दहाड़ जारी)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma