चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल से बाहर

चेन्नई की टीम का प्रदर्शन इस सीजन खराब रहा है
चेन्नई की टीम का प्रदर्शन इस सीजन खराब रहा है

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए एक बड़ी खबर आई है। हालांकि यह बड़ी से ज्यादा बुरी खबर कही जा सकती है। स्टार ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल से बाहर हो गए हैं। चोट की वजह से जडेजा बाहर हुए हैं। इसके बारे में कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे लेकिन अब आधिकारिक पुष्टि हो गई है।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने जडेजा को लेकर आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि पसली में चोट की वजह से वह सीजन के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक ट्वीट भी किया। इसमें लिखा गया कि चोट के कारण जडेजा बचे हुए आईपीएल से बाहर रहेंगे। हम अपने जादूगर के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।

चेन्नई ने जडेजा की चोट और बाहर होने के बारे में बताया है लेकिन उनके किसी रिप्लेसमेंट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लिहाजा बचे हुए मैचों के लिए शायद किसी खिलाड़ी को नहीं लिया जाएगा। चेन्नई की टीम के प्लेऑफ़ में पहुँचने के आसार काफी कम है। ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर कोई खिलाड़ी शायद ही लिया जाएगा।

इस सीजन जडेजा ने कप्तानी में भी हाथ आजमाया था लेकिन सफल नहीं हुए। अंत में वह बीच में कप्तानी छोड़ गए और महेंद्र सिंह धोनी को कमान थमाई गई।

Quick Links