IPL 2022 - RCB vs CSK के बीच हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

RCB के खिलाफ CSK का पलड़ा भारी रहा है
RCB के खिलाफ CSK का पलड़ा भारी रहा है

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज एक बड़ा मैच होने वाला है और इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला है। यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह सीजन मिलाजुला रहा है और टीम ने अपने 10 मुकाबलों में से पांच में ही जीत हासिल की है। विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन पर सभी की नजर होगी। वहीं गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और वानिन्दु हसारंगा के रूप में एक अच्छा आक्रमण मौजूद है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन का नजारा पेश किया था। रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे जबरदस्त लय में दिखाई दिए थे। इस मैच में भी इन दोनों पर नजरें रहेंगी। वहीं मध्यक्रम में अम्बाती रायडू और एमएस धोनी भी फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में जरूर टीम थोड़ा कमजोर है और इसका फायदा विपक्षी टीम उठा सकती यही।

आज होने वाले मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ें और रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

1. हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में सीएसके का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है। एक मैच रद्द हुआ था।

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 949 रन बनाए हैं।

3. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 737 रन बनाए हैं।

4. सीएसके के खिलाफ मौजूदा गेंदबाजों में आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 9 विकेट चटकाए हैं।

5. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आरसीबी के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक 17 विकेट लिए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar