IPL 2022, RCB vs RR: 39वें मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

संजू सैमसन की टीम इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है
संजू सैमसन की टीम इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है

आईपीएल में मंगलवार को 39वां मुकाबला खेला जाएगा। यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। आरसीबी और रॉयल्स दोनों ने इस सीजन प्रभावशाली क्रिकेट खेला है। राजस्थान ने 7 मैचों में 5 जीत के साथ तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीँ आरसीबी ने 8 मैचों में 5 जीत के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है। दोनों ही टीमों की कोशिश खुद को प्लेऑफ़ की दौड़ में बनाकर रखने की है। हालांकि टॉप 4 के बारे में समय आने पर ही पता चल पाएगा।

रॉयल्स की बैटिंग यूनिट में कप्तान फाफ डू प्लेसी और दिनेश कार्तिक ने धाकड़ प्रदर्शन किया है। दोनों ने कई मौकों पर अच्छी बैटिंग की है। विराट कोहली की फॉर्म काफी खराब चल रही है। टीम के लिए यह अच्छा संकेत नहीं है। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर धाकड़ खेल रहे हैं। उनके बल्ले से इस सीजन में अब तक 3 शतकीय पारियां देखने को मिली है। गेंदबाजी में बोल्ट, अश्विन और युजवेंद्र चहल ने धमाकेदार खेल दिखाया है। दोनों टीमों के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

संभावित एकादश

Royal Challengers Bangalore

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज

Rajasthan Royals

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, करुण नायर, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय

पिच और मौसम की जानकारी

पुणे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है। पहले बैटिंग करने वाली टीम को 180 से ज्यादा रन बनाने होंगे। इससे कम रनों में जीत दर्ज करना मुश्किल है। शाम के समय ओस का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार इस मैच का सीधा प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट से होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Naveen Sharma