विराट कोहली को किसी के सामने कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है, पूर्व तेज गेंदबाज का बयान

विराट कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)
विराट कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)

विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली रन बनाने के लिए काफी ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। साथ ही में उन्होंने ये भी कहा कि विराट इतने बड़े प्लेयर हैं कि उन्हें किसी के सामने कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।

विराट कोहली के लिए आईपीएल 2022 कुछ खास नहीं रहा है। वो ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी खराब रहा है। उनके खराब फॉर्म को लेकर कई दिग्गज उन्हें कई तरह की सलाह दे रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उनको आईपीएल से ब्रेक लेने की सलाह दी थी। वहीं पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी कहा था कि विराट कोहली को ब्रेक की जरूरत है।

विराट कोहली अपने ऊपर काफी ज्यादा प्रेशर ले रहे हैं - शोएब अख्तर

वहीं शोएब अख्तर के मुताबिक विराट कोहली इसलिए रन नहीं बना पा रहे हैं, क्योंकि वो अपने ऊपर दबाव काफी ज्यादा ले रहे हैं। उनके मुताबिक विराट काफी कोशिश कर रहे हैं और इसी चक्कर में नए-नए तरीके से आउट हो जा रहे हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं। उन्हें कुछ भी साबित नहीं करना है। हालांकि विराट कोहली के ऊपर इस वक्त काफी ज्यादा दबाव है और इसी वजह से वो अलग-अलग तरीके से आउट हो रहे हैं। वो गेम को इंज्वॉय नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपने ऊपर दबाव ले रहे हैं कि उन्हें किसी तरह से रन बनाना है। वो काफी ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उन्हें ये बात समझनी चाहिए कि इंसान फेल जरूर होता है और विराट कोहली जैसे लीजेंड फेल होने के बाद बेहतरीन कमबैक करते हैं।

Quick Links