IPL - 3 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को रिलीज कर देना चाहिए 

ड्वेन ब्रावो 
ड्वेन ब्रावो 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आखिरी लीग मैचों में टीमों के बीच कड़ा संघर्ष जारी है। इस सीजन कई टीमों ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है और टूर्नामेंट में अगले चरण में जाने के दावेदारों में हैं। इस सीजन जिस टीम के समर्थक सबसे ज्यादा निराश होंगे वो है चेन्नई सुपर किंग्स। तीन बार आईपीएल ख़िताब अपने नाम कर चुकी यह टीम इस सीजन बिलकुल ही बेरंग नजर आयी है और सीनियर खिलाड़ियों से सजी यह टीम इस बार टूर्नामेंट में अंकतालिका में सबसे नीचे है। टीम ने अपने 12 में से मात्र 4 मैच ही जीत पायी है और सबसे पहले प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी।

इस सीजन टीम के लिए कई खिलाड़ी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। भारतीय खिलाड़ी हों या फिर विदेशी, इस बार वैसा प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए जिसकी उम्मीद चेन्नई को थी। चेन्नई अपने स्क्वाड में ज्यादा बदलाव के लिए नहीं जानी जाती है और टीम अपने खिलाड़ियों को ऑक्शन में भी सपोर्ट दिखती है लेकिन इस बार टीम को अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर देना चाहिए और इस साल हुयी गलतियों में सुधार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें - IPL 2020 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 4 बल्लेबाज

इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन खिलाड़ियों पर चर्चा करने जा रहे हैं जिन्हें टीम को अगले सीजन से पहले कर देना चाहिए :

#3 मुरली विजय

मुरली विजय 
मुरली विजय

तमिलनाडु के ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय चेन्नई के लिए कई सीजन खेल चुके हैं। रिलीज किये जाने के बाद टीम ने 2018 में विजय को एक बार ऑक्शन में खरीदकर टीम में शामिल किया था।हालाँकि विजय ने पिछले तीन सीजन में मात्र 6 मैच खेले हैं लेकिन इन मैचों में उन्होंने बहुत ही साधारण प्रदर्शन किया है। इस सीजन भी विजय ने तीन मैच खेले लेकिन कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके। ऐसे में टीम को इन्हें रिलीज कर देना चाहिए।

#2 केदार जाधव

केदार जाधव 
केदार जाधव

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने केदार जाधव को ऑक्शन में 7 करोड़ से भी ज्यादा की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। पिछले तीन सीजन से टीम का हिस्सा बने जाधव चेन्नई के मध्यक्रम की सबसे कमजोर कड़ी बन चुके हैं। जाधव 2018 में चोट की वजह से एक मैच के बाद पूरे सीजन से बाहर हों गए थे। इसके बाद 2019 और 2020 आईपीएल सीजन के 22 मैचों में जाधव ने मात्र एक अर्धशतक जड़ा है। जाधव के खराब प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई को उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर देना चाहिए।

#1 ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो 
ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का प्रदर्शन भी पिछले कुछ सीजन से फीका रहा है। ब्रावो की बल्लेबाजी में अब वो बात नहीं रही और गेंदबाजी में भी वो काफी महंगे साबित होते हैं। अंतिम ओवरों में ब्रावों ने काफी रन खर्च किये हैं जिसका खामियाजा चेन्नई सुपर किंग्स को उठाना पड़ा है। चेन्नई के पास अब उनके विकल्प के रूप में सैम करन हैं, ऐसे में टीम को उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर देना चाहिए।

Quick Links