आईपीएल के 43 वें मैच में किंग्स XI पंजाब ने मुम्बई इंडियंस को 7 विकेटों से हरा कर अपनी प्लेऑफ़ में बने रहनी की संभवना कायम रखी है। मुम्बई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब के सामने जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पंजाब ने आसानी से हासिल कर लिया। शानदार गेंदबाज़ी करने के लिए पंजाब के मार्कस स्टोनिस को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मुम्बई के नए होम ग्राउंड विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा के साथ मुम्बई की ओर से ओपनिंग करने उन्मुक्त चाँद आएं। लेकिन मुम्बई की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। चाँद और फिर बल्लेबाज़ी करने आएं रायडू बिना खता खोले ही आउट हो गए। बल्लेबाज़ी करने आएं नितीश राणा ने रोहित शर्मा ले साथ मिलकर छोटी लेकिन एहम साझेदारी की। 15 रन के स्कोर पर रोहित और फिर 28 रन के स्कोर पर राणा आउट हए। रोहित के आउट होने पर जॉस बटलर और राणा के विकेट के बाद पोलार्ड क्रीज़ पर आएं। बटलर ज्यादा कुछ नहीं कर पाएं और जल्द ही आउट हो गए। पोलार्ड ने कृणाल पंड्या के साथ मिलकर थोड़े बहुत रन जोड़े, लेकिन कृणाल और पोलार्ड स्टोनिस की लगातार दो गेंदों पर आउट हो गए। इसके बाद लगातार अंतराल पर मुम्बई के विकेट गिरते गए और 20 ओवर में उन्होंने 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और हाशिम आमला बिना खाता खोले आउट हुए। हालांकि बाद में बल्लेबाज़ी करने आए रिद्धिमान सहा ने मुरली विजय के साथ मिलकर संभल कर बल्लेबाज़ी की और एक महत्वपूर्ण साझेदारी बनाई। दोनों ने 77 गेंदों में शतकीय साझेदारी की और टीम को जीत की ओर लेकर गए। मुरली विजय और रिद्धिमान सहा ने अपने-अपने अर्धशतक पुरे किये और टीम को जीत की ओर लेकर गए। 16 वें ओवर में 56 रन के स्कोर पर रिद्धिमान सहा मिचेल मैकलेनघन का शिकार बने। तब टीम का स्कोर था 117/2। बल्लेबाज़ी करने आये ग्लेन मैक्सवेल पहली ही गेंद पर मैकलेनघन को विकेट थमा बैठे। इसके बाद गुरकीरत मान ने मुरली विजय के साथ मिलकर टीम को जीत के पार लेकर गए। स्कोरबोर्ड: मुम्बई इंडियंस: 124/9, 20 ओवर्स। (कीरोन पोलार्ड: 27, मार्कस स्टोनिस 4/15) किंग्स XI पंजाब: 127/3, 20 ओवर (रिद्धिमान साहा 56, मिचेल मैकलेनघन 2/24)