IPL Records - 5 बल्लेबाज जिन्होंने 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे

विराट कोहली और एबी डीविलियर्स
विराट कोहली और एबी डीविलियर्स

2016 में खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी शानदार रहा था लेकिन इस टीम के लिए अफसोस की बात है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम उस सीजन में भी फाइनल मैच हार गई थी और एक बार फिर से टीम के हाथ से आईपीएल का खिताब चला गया। हालांकि पूरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अंकतालिका में दूसरे नंबर पर जगह बनाई थी।

आईपीएल 2016 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 में से 8 मैचों में जीत हासिल की थी और उस सीजन में टीम के कप्तान विराट कोहली ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। जबकि इस सीजन के फाइनल मैच में भी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन उसे 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाए थे, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे। इस मैच में क्रिस गेल ने जहां 38 गेदों में 76 रनों की पारी खेली थी, तो विराट कोहली ने भी 35 गेदों में 54 रनों की तेज़ पारी खेली थी। हालांकि वह अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना सके थे।

यह भी पढ़ें : IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 3 युवा खिलाड़ी जिन पर सबकी नजरें रहेंगी

लेकिन खिलाड़ियों की यही कोशिश होगी कि वह इस बार अपनी टीम को चैंपियन जरूर बनाए। खैर उससे पहले आज हम आपको आईपीएल 2016 के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

जानिए कौन हैं वो 5 बल्लेबाज:-

#5 शिखर धवन

शिखर धवन
शिखर धवन

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल 2016 में पांचवे ऐसे बल्लेबाज रहे थे, जिन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। शिखर धवन ने आईपीएल 2016 के दौरान 17 मैचों में 116 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 501 रन बनाए थे, जिसमें उनके 4 अर्धशतक भी शामिल थे। इसके अलावा उन्होने आईपीएल 2016 में 8 छक्कों के अलावा 51 चौके भी लगाए थे और अपनी टीम को उस सीजन का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

#4 गौतम गंभीर

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान रहे गौतम गंभीर ने आईपीएल 2016 में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और वह उस सीजन में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। गंभीर ने उस सीजन में 15 मैचों में 501 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121.89 का रहा था। इसके अलावा उन्होंने उस सीजन में 6 छक्के और 54 चौके भी लगाए थे। गंभीर ने अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम को प्लेऑफ में भी पहुंचाया था।

#3 एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से एबी डीविलियर्स ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने साल 2016 में भी इस टीम की ओर से लाजवाब बल्लेबाजी की थी और उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे थे। डीविलियर्स ने उस सीजन में 16 मैचों में 168.79 के स्ट्राइक रेट से कुल 687 रन बनाए थे, जिसमें उनका एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने इस सीजन में 37 छक्के और 57 चौके भी लगाए थे और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था।

#2 डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने ही अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2016 का खिताब जिताया था। इसके अलावा उन्होंने उस सीजन में लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 17 मैचों में 151 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 848 रन भी बनाए थे। डेविड वॉर्नर ने उस सीजन में 88 चौके और 31 छक्के लगाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही यह टीम उस साल का आईपीएल खिताब जीतने में सफल हुई थी। इसके साथ ही वह उस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

#1 विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के दौरान कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। वह ना केवल आईपीएल इतिहास में किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, बल्कि उन्होंने आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। विराट कोहली ने यह दोनों ही रिकॉर्ड आईपीएल 2016 के दौरान बनाए थे। उस सीजन में विराट कोहली ने 4 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 16 मैचों में कुल 973 रन बनाए थे और उस सीजन की ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। इस दौरान उन्होंने 38 छक्के और 83 चौके भी लगाए थे। जिसकी वजह से उनकी टीम उस सीजन में फाइनल तक पहुंची थी।

Quick Links