IRE vs AFG: अफगानिस्तान ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में 126 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

Ankit
Ente

अफगानिस्तान ने बेलफास्ट में खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच में आयरलैंड को 126 रनों से हराया। दो मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 305/7 का स्कोर बनाया जिसके जवाब में आयरलैंड 41.2 ओवरों में 179 रनों पर ही सिमट गई। अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने पहला विकेट 25 रन पर नूर अली के रूप में गंवाया। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहज़ाद और रहमत शाह ने दूसरे विकेट के लिये 150 रन की साझेदारी की। पारी के 32वें ओवर में दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। शहजाद ने 101 जबकि रहमत शाह ने 62 रन बनाए। मध्यक्रम में हशमतुल्लाह शाहिदी और नजीबुल्लाह जादरान ने छठे विकेट के लिये तेजी से 86 रन जोड़े। शहीदी ने 48 गेंदो में 4 चौको और 2 छक्के की मदद से 47 रन जबकि जादरान ने मात्र 33 गेंदो में 60 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को 300 के पार पहुँचाया। अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 305 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से मार्क अडेयर ने 71 रन देकर 3 विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में टीम को पहला झटका 7वें ओवर में 29 के स्कोर पर लगा। पॉल स्टर्लिंग का शानदार फॉर्म जारी रहा,उन्होंने एंडी बलबर्नी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिये 48 रन जोड़े। एंडी 20 रन बनाकर 16वें ओवर में जबकि स्टर्लिंग 50 रन बनाकर 18 वें ओवर में कप्तान गुलबदिन का शिकार बने। मेजबान टीम ने 150 के स्कोर तक अपने 7 विकेट खो दिए। विकेटकीपर बल्लेबाज गैरी विल्सन ने निचले क्रम में 34 रन बनाए और हार के अंतर को कुछ कम किया। आयरलैंड ने अपने विकेट निरन्तर अंतराल में गंवाए और पूरी टीम 41.2 ओवर में 179 रनों पर ही सिमट गई। कप्तान गुलबदिन नैब ने 43 रन पर 6 विकेट लिए।

सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के कारण पॉल स्टर्लिंग को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

अफगानिस्तान:305/7 (मोहम्मद शहजाद 101,मार्क अडेयर 71/3)

आयरलैंड:179/10 (पॉल स्टर्लिंग 50, गुलबदिन 43/6)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता