Hindi Cricket News: इरफान पठान और परेवज रसूल ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से की मुलाकात

इरफान पठान
इरफान पठान

दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर इरफान पठान और जम्मू-कश्मीर के कप्तान परवेज रसूल ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से मुलाकात की है। दोनों ही खिलाड़ियों ने गांगुली से जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट के विकास पर ध्यान देने का आग्रह किया है।

सूत्रों के मुताबिक ये एक सामान्य मीटिंग थी। पठान और परवेज रसूल ने गांगुली से मुलाकात की और उन्हें जम्मू-कश्मीर के क्रिकेट पर ध्यान देने का आग्रह किया। पिछले 50 सालों से जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट हाशिए पर चला गया है। वहां पर कोई बुनियादी सुविधा नहीं है और केवल एक ही स्टेडियम (शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम) है। वहां पर टर्फ विकेट की भी कमी है। सूत्र ने बताया कि कुछ साल पहले कुछ अधिकारियों ने बोर्ड से मिले फंड का दुरुपयोग किया था, इसीलिए जम्मू-कश्मीर क्रिकेट को फंड मिलना बंद हो गया था। उसके बाद से वहां पर क्रिकेट का विकास एकदम रुक गया।

सूत्र ने आगे बताया कि सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से जम्मू-कश्मीर को एक उम्मीद जगी है कि वहां पर क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। सौरव गांगुली ने भी कश्मीर में क्रिकेट के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें: टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अलग-अलग पोजीशन पर बैटिंग करते हुए बल्लेबाजों का सर्वाधिक स्कोर

आपको बता दें कि इरफान पठान जम्मू-कश्मीर टीम के मेंटर हैं। वहीं परेवज रसूल भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के एकमात्र क्रिकेटर हैं। इरफान पठान वहां के खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं और अगर वहां पर बुनियादी सुविधाएं ठीक हो जाएं तो कश्मीर के खिलाड़ी भी देश और दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से सभी भारतीय क्रिकेट समुदाय में एक उम्मीद जगी है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता