इरफान पठान ने विराट कोहली की तुलना सौरव गांगुली से की

सौरव गांगुली और विराट कोहली
सौरव गांगुली और विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। इरफान पठान ने विराट कोहली की तुलना सौरव गांगुली से की है। इरफान पठान ने कहा है कि विराट कोहली का औरा सौरव गांगुली की ही तरह है।

ये भी पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एक वनडे में 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए

विराट कोहली मैदान में काफी आक्रामक रहते हैं और हमेशा एनर्जी से भरे होते हैं। वहीं सौरव गांगुली भी कुछ इसी तरह के थे। गांगुली अपने विरोधियों को कड़ा जवाब देना अच्छी तरह से जानते थे। इसके कई उदाहरण हमें उनकी कप्तानी के दौरान देखने को मिले हैं। इरफान पठान ने कहा कि आक्रामकता के अलावा एक और चीज है जो विराट कोहली और सौरव गांगुली में एक जैसी है, वो ये कि दोनों ही कप्तान अपने युवा खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट करते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो पर इरफान पठान ने कहा,

विराट कोहली एकदम सौरव गांगुली की तरह हैं। विराट कोहली भी ऐसे कप्तान हैं जो अपने युवा खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट करते हैं। कोहली का औरा ऐसा है कि वो अपने तरीके से युवा खिलाड़ियों का साथ देते हैं। हमने देखा है कि कैसे ऋषभ पंत को उन्होंने सपोर्ट किया। किस तरह उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाकर कहा कि हमें ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी की जरुरत है।

सौरव गांगुली और विराट कोहली दोनों ने युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट किया

आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी के दौरान कई युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया था। वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी उनकी ही कप्तानी में निखरे और आगे बढ़ें। वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताया है और उनको पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले 2 भारतीय गेंदबाज

Quick Links