'IPL 2021 का यूएई जाना भारत के लिए वरदान'

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में हो रहा है
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में हो रहा है

भारत में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का आयोजन यूएई (UAE) में कराने का फैसला लिया था। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि आईपीएल का यूएई जाना वरदान रहा।

शाह ने राज्‍य संघों को लिखे खत में बताया कि यूएई में आईपीएल खेलने से भारतीय खिलाड़‍ियों को आगामी टी20 विश्‍व कप की आदर्श तैयारी का मौका मिल गया। पता हो कि आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला 15 अक्‍टूबर को खेला जाएगा और दो दिन बाद यानी 17 अक्‍टूबर से टी20 विश्‍व कप शुरू होगा।

बीसीसीआई सचिव ने आईपीएल के प्‍लेऑफ और फाइनल के लिए राज्‍य ईकाईयों के अध्‍यक्ष को सचिव को आमंत्रित करने के लिए लिखे मेल में बताया, 'देखा जाए तो यह कदम वरदान साबित हुआ क्‍योंकि टूर्नामेंट के बाद जल्‍द ही टी20 विश्‍व कप शुरू होगा और आईपीएल के स्‍तर के टूर्नामेंट से बेहतर तैयारी के लिए और क्‍या मंच हो सकता है।'

जय शाह ने आगे लिखा, 'मुझे विश्‍वास है कि आईपीएल का दूसरा चरण विश्‍व कप से पहले तैयारी का आदर्श मंच होगा और भारतीय टीम को सर्वश्रेष्‍ठ तरह की तैयारी कराने में मदद करेगा।'

शाह ने उन प्रयासों पर भी प्रकाश डाला जो भारत में आईपीएल की मेजबानी के लिए किए गए थे और कैसे यह सब शून्य हो गया जब लीग कोविड-19 मामलों के कारण ठप हो गई।

शाह ने लिखा, 'बाहरी दुनिया के लिए हो सकता है कि यह पिछले साल जैसा दोहराव लगे, जब बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन की मेजबानी यूएई में की थी। हालांकि, बीसीसीआई और उसकी राज्‍य ईकाई ही जानती है कि बीसीसीआई के 14वें सीजन को आयोजित कराने में कितने प्रयास लगे हैं।'

शाह ने लिखा, 'जहां सभी चीजें सही लग रही थी, तब अचानक कहानी पलट गई। कोविड मामले सामने आने का मतलब था कि आईपीएल को कुछ समय के लिए निलंबित करना पड़ेगा। हम सभी ने आईपीएल की भारत वापसी का पूरा प्रयास किया, जो इसका असली घर है। जहां हमने लीग के बीच में किसी के परीक्षण की संभावना से इंकार नहीं किया था, हमने कमियों को कसने के लिए अपना सर्वश्रेष्‍ठ किया।'

शाह ने बताया कैसे हुआ दूसरे चरण को आयोजित कराने का फैसला

जय शाह के मुताबिक, 'सख्‍त उपाय रखने क बावजूद, वायरस ने बायो-बबल का उल्‍लंघन किया और हमें सभी के स्‍वास्‍थ्‍य व सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए लीग को निलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। बीसीसीआई हमेशा अपने स्‍टेकहोल्‍डर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा और तब चैन की सांस ली जब खिलाड़ी, सपोर्ट स्‍टाफ व मैच अधिकारी अपने गंतव्‍य स्‍थानों पर पहुंच गए।'

जय शाह ने बताया कि कैसे सितंबर-अक्‍टूबर विंडो को तय किया गया। उन्‍होंने लिखा, 'इस चुनौतीपूर्ण चरण के दौरान जब आपमें से कुछ मेरे पास आए और लीग को पूरा करने का विश्‍वास जताया। इससे मेरा विश्‍वास बढ़ा और बोर्ड में मेरे साथियों ने उपयुक्‍त विंडो खोजने की शुरूआत की।'

शाह ने लिखा, 'हमने सभी बोर्ड से बातचीत की, जरूरी अनुमति को सुरक्षित किया, यूएई सरकार और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ करीब से काम किया। आईसीसी टी20 विश्‍व कप से पहले की विंडो मिली और हमने इसे तुरंत लॉक कर लिया।'

Quick Links