'टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए IPL 2021 एकदम परफेक्‍ट मंच साबित हुआ'

जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2021 को टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए परफेक्‍ट मंच करार दिया
जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2021 को टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए परफेक्‍ट मंच करार दिया

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने कहा कि इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के लिए आईपीएल 2021 (IPL 2021) परफेक्‍ट मंच साबित हुआ।

जोश हेजलवुड ऑस्‍ट्रेलिया के लिए फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज के रूप में उभरे जबकि मिचेल स्‍टार्क और पैट कमिंस ने पिछले दो महीने में क्रिकेट से ब्रेक ले रखा था।

जोश हेजलवुड चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का हिस्‍सा थे, जिसने पिछले साल की नाकामी को भुलाते हुए चौथी बार आईपीएल खिताब हासिल किया। 30 साल के हेजलवुड ने 9 मैचों में 11 विकेट लिए। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ फाइनल में हेजलवुड ने 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए थे।

जोश हेजलवुड ने कहा कि विश्‍व कप से पहले चुनौतीपूर्ण स्थितियों में लगातार टी20 मैच खेलना फलदायी साबित हुआ। हेजलवुड ने दुबई में फाइनल की रात सीएसके के प्रयासों की तारीफ की।

जोश हेजलवुड के हवाले से पर्थ नाउ ने कहा, 'यह परफेक्‍ट तैयारी रही है। विश्‍व कप से पहले टी20 क्रिकेट में कई मुकाबले खेलना अच्‍छा रहा। यहां की परिस्थितियां काफी गर्म है। सीएसके काफी अनुभवी टीम है और टी20 प्रारूप में खेलना शानदार रहा, जो कि मैंने पहले काफी नहीं खेले थे। इस दौरान काफी कुछ सीखने को मिला, जो अच्‍छा है। फाइनल जीतने का अनुभव शानदार रहा।'

हेजलवुड का यूएई की परिस्थितियों में ज्ञान ऑस्‍ट्रेलिया के लिए मूल्‍यवान साबित हो सकता है और उनके प्रदर्शन के बल पर उन्‍हें प्‍लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। उम्‍मीद है कि स्पिन बड़ी भूमिका निभाएगी, तो यह देखना दिलचस्‍प होगा कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम स्‍टार्क या कमिंस में से किसी को बाहर बैठाएगी।

मैं अपनी भूमिका को लेकर विश्‍वास से भरा हूं: जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड ने साथ ही कहा कि वो ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अपनी भूमिका समझते हैं और उनका मानना है कि गेंदबाज के रूप में उन्‍हें इस प्रारूप में लगातार सीखने को मिल रहा है।

हेजलवुड ने कहा, 'मैं अपनी भूमिका को लेकर विश्‍वास से भरा हूं। मेरी भूमिका समान है, चाहे चेन्‍नई हो या फिर ऑस्‍ट्रेलिया। मुझे कुछ ओवर्स शुरूआत करने हैं और कुछ अंत में डालने हैं। टी20 प्रारूप में प्रत्‍येक मैच अलग होता है और आपको प्रत्‍येक मैच से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आप कभी गेंदबाज के रूप में टी20 क्रिकेट में हावी नहीं हो सकते हैं।'

ऑस्‍ट्रेलिया को न्‍यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अभ्‍यास मैच खेलना है। इसके बाद टी20 विश्‍व कप में ऑस्‍ट्रेलिया अपने अभियान की शुरूआत रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा।

Quick Links