वर्ल्ड कप 2019: इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास

ताहिर और डुमिनी
ताहिर और डुमिनी

बीती रात अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए अपने वर्ल्ड कप 2019 अभियान की समाप्ति की है। अफ्रीका के लिए यह वर्ल्ड कप काफी निराशाजनक रहा और वे 9 में से केवल 3 मुकाबले ही जीत सके। इस अंतिम मैच के साथ ही इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

ताहिर और डुमिनी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि अफ्रीका का अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले उनके वनडे करियर का आखिरी मुकाबला होगा। हालांकि, पूरे टूर्नामेंट के दौरान फॉर्म के लिए संघर्ष करने वाले डुमिनी अपने अंतिम वनडे मुकाबले में केवल 14 रन ही बना सके।

ताहिर के लिए अंतिम वनडे मुकाबले ठीक-ठाक रहा और उन्होंने 9 ओवर में 59 रन देकर एक विकेट हासिल किया। ताहिर का वनडे में आखिरी शिकार ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच बने जिनका जल्दी आउट करने के बाद उन्होंने आखिरी बार हरी और पीली जर्सी में अपनी मशहूर दौड़ लगाई।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

दोनों खिलाड़ियों के संन्यास लेने पर कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा, "दोनों ही इंसान शानदार चैंपियन हैं। इमरान टीम की हार्टबीट हैं तो वहीं डुमिनी पितातुल्य हैं।"

डुमिनी ने अफ्रीका के लिए खेले 199 वनडे मुकाबलों में 36.81 की औसत के साथ 5,117 रन बनाए थे। वनडे में डुमिनी के नाम 27 अर्धशतक और 4 शतक दर्ज हैं।

ताहिर ने अफ्रीका के लिए 107 वनडे खेले थे जिसमें उन्होंने 24.83 की औसत के साथ 173 विकेट हासिल किए थे। वनडे में ताहिर ने 3 बार पारी में 5 विकेट लिए थे तो वहीं 7 बार पारी में 4 विकेट लिए थे। वर्ल्ड कप 2019 में ताहिर ने 9 मैचों में 11 विकेट झटके थे और अफ्रीका के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वालेे गेंदबाज रहे थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma