भारतीय टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए टीम में दिनेश कार्तिक को जगह मिल सकती है। भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट 14 जून से बैंगलोर में खेला जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद इस समय इंग्लैंड दौरे को देख रहे हैं, जहां दिनेश कार्तिक को जगह दी जा सकती है। यह ही वजह है कि कार्तिक को चोटिल साहा की जगह अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिल जाए। कार्तिक ने साल 2007 में हुए इंग्लैंड दौरे में शानदार प्रदर्शऩ किया था। उन्होंने उस सीरीज में तीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। कार्तिक ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। कार्तिक का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने 27 शतकों की मदद से 9000 से ऊपर रन बनाए हैं। हालांकि भारत के लिए खेलते हुए कार्तिक ने 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से सिर्फ 1000 रन ही बनाए हैं। आईपीएल प्लेऑफ में केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान ऋद्धिमान साहा को शिवम मावी की गेंद लग गई थी जिसके बाद वो चोटिल हो गए थे और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच भी नहीं खेल पाए थे। बताया जा रहा है कि साहा को फिट होने में करीब 5-6 हफ्ते का समय लगेगा, इसलिए उनका अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर होना लगभग तय है। दिनेश कार्तिक ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। निदाहस ट्रॉफी के फाइनल में कार्तिक द्वारा खेली गई आतिशी पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को हराया था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी अपनी फॉर्म को जारी रखा और कोलकाता नाइटराइडर्स को प्ले ऑफ तक ले जाने में उनका काफी अहम रोल था। भारतीय टीम के लिए अगली बड़ी चुनौती इंग्लैंड दौरा होने वाली है, जहां टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और कार्तिक का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है।