श्रीलंका के खिलाफ गॉल में होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है, लेकिन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बुखार के कारण टीम को झटका लगा है। केएल राहुल बुखार के कारण फिलहाल कोलंबो में ही हैं और टीम के साथ गॉल नहीं आये हैं। वैसे भारत के लिए राहत की खबर ये है कि राहुल के सभी टेस्ट नेगटिव आये हैं, लेकिन बीसीसीआई ने ये पुष्टि की है कि राहुल पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएँगे। राहुल वैसे सोमवार को टीम के साथ फिर से जुड़ जाएंगे। गौरतलब है कि चोट के कारण राहुल काफी समय से मैदान से बाहर थे और इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि टीम में लौटने के बाद उन्होंने श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में अब अभिनव मुकुंद को शिखर धवन के साथ अंतिम XI में शामिल किया जा सकता है। केएल राहुल ने बीते सीजन टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 6 अर्धशतक लगाये थे। उसी सीरीज के बाद राहुल बाएं कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर हुए और लगभग चार महीने बाद वापसी की। श्रीलंका के पिछले दौरे में राहुल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और शतक लगाकर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी। मौजूदा श्रीलंका दौरे में राहुल को पिछले सीरीज के अनुभव का फायदा मिलेगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली को केएल राहुल की योग्यता पर काफी भरोसा है, लेकिन अब पहले टेस्ट में उनके न खेलने से टीम को नुकसान तो होगा ही। भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था और उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज में ये अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा। दूसरी तरफ गेंदबाजी में रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा के रहते ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कुलदीप यादव को अंतिम XI जगह मिलती है?