टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली के फैंस के लिये एक बेहद निराश कर देने वाली खबर आ रही है। धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि वह अभी पूर्ण रूप से फिट नहीं हुए हैं। इससे साफ़ ज़ाहिर है कि विराट कोहली के आईपीएल के शुरूआती मैचों में खेलने को लेकर संदेह होने लगा है। आपको बता दें कि धर्मशाला में मंगलवार को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने कब्ज़े में ले लिया था। जहां कंगारुओं के खिलाफ सीरीज के इस निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे ने संभाली थी। जहां उन्होंने अपनी शानदार कप्तानी का नमूना पेश करते हुए मेहमान टीम के खिलाफ अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। इतना ही नहीं भारत के गेंदबाजों ने भी अपनी पैनी गेंदबाज़ी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। जिसके बाद टीम इंडिया ने मेहमान टीम को पराजित कर आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत को कायम रखा है। बताते चलें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्पन्न हुई टेस्ट सीरीज के रांची टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए थे। जहां सीमा रेखा पर फील्डिंग करते हुए उनके कंधे में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह धर्मशाला टेस्ट में नहीं खेल सके थे। उसके बाद अब उनके आईपीएल में खेलने को लेकर भी संदेह बरकरार है। टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने धर्मशाला टेस्ट जीत के बाद एक प्रेसवार्ता में कहा "मुझे लगता है, मैं अभी 100 प्रतिशत फिट नहीं हूँ, इस स्थिति तक पहुँचने में मुझे अभी कुछ वक़्त लगेगा" इसके बाद उन्होंने कहा "ये सब बातें आपके करियर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं, आपको आगे की चीज़ों पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिये और आगे बढ़ते रहना चाहिये" गौरतलब है कि विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं और उन्होंने अपनी इस टीम को जादुई बल्लेबाज़ी की बदौलत बहुत सारे मैचों में जीत भी दिलाई है।