Hindi Cricket News: इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच बने ट्रेवर बेलिस-रिपोर्ट

Ankit
ट्रेवर बेलिस के मार्गदर्शन में केकेआर ने 2 बार खिताब जीता है
ट्रेवर बेलिस के मार्गदर्शन में केकेआर ने 2 बार खिताब जीता है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग विजेता, कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रेवर बेलिस को अपनी टीम का नया कोच बनाया है। हाल ही में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को हराकर विश्व कप का ख़िताब जीता है, ट्रेवर बेलिस इस विश्व चैम्पियन इंग्लैंड टीम के मौजूदा कोच हैं। इसके आलावा कोलकाता ने ब्रेंडन मैकलम को बतौर मेंटर अपने साथ जोड़ा है। वह जैक कैलिस की जगह टीम में शामिल किये गए हैं। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ऑस्ट्रेलियाई मूल के ट्रेवर बेलिस एक सफल कोच रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में श्रीलंकाई टीम विश्व कप 2011 में उप विजेता रही थी। इसके आलावा उन्होंने केकेआर के कोच के रूप में साल 2011 से 2014 तक काम किया।इस दौरान केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता था। बेलिस ने बिग बैश लीग में सिडनी सिक्‍सर्स के भी कोच की भूमिका निभाई थी। 56 वर्षीय बेलिस अगले महीने शुरू होने वाली एशेज सीरीज के बाद केकेआर के साथ दोबारा जुड़ेंगे।

इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं। पिछले सीजन में कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रही और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही थी।। इसीलिए टीम ने अपने कोचिंग स्टॉफ में बदलाव किया है। केकेआर फ्रेंचाइजी ने जैक कैलिस की जगह ब्रेंडन मैकलम को अपने साथ जोड़ा है।

यह भी पढ़ें:एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 25 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल बाहर

दिग्गज ऑल राउंडर जैक कैलिस ने चार साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को कोचिंग दी। उनके कोचिंग कार्यकाल में टीम ख़िताब जीतने में असफल रही। हालांकि, एक कोच के रूप में उनका रिकॉर्ड ठीक रहा। कोच के रूप में पहले तीन सीज़न में उन्होंने नाइट राइडर्स को प्लेऑफ़ में जगह बनाने में मदद की।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links