Hindi Cricket News : टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने की दौड़ में शामिल हुआ यह बड़ा नाम

लालचंद राजपूत
लालचंद राजपूत

भारतीय टीम का अलगा मुख्य कोच कौन होगा, यह तो नहीं पता लेकिन टीम इंडिया के लिए मुख्य कोच बनने की दौड़ में एक और बड़ा नाम शामिल हो गया है। वर्तमान में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यरत लालचंद राजपूत भी भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं।

दरअसल आईसीसी द्वारा जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित किए जाने के बाद लालचंद राजपूत ने अब भारत की ओर रुख किया है। गौरतलब है कि लालचंद राजपूत 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले टी20 विश्वकप के दौरान भारतीय टीम के मैनेजर थे और उस दौरान भारत ने पहला विश्वकप जीता था। उन्होंने भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए अपना आवेदन निर्धारित समय सीमा से पहले ही बीसीसीआई के पास भेज दिया था।

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे मयंक मारकंडे, शेरफेन रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस में शामिल

जबकि बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम के मुख्य कोच, बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और अन्य सहायक स्टाफ के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई थी और लालचंद राजपूत ने अपना आवेदन इससे पहले ही बीसीसीआई को सौंप दिया था। मुंबई और भारत की ओर से खेलने वाले लालचंद राजपूत ने अफगानिस्तान को भी कोच किया है।

वहीं उनके एक करीबी सूत्र से यह भी जानकारी मिली है कि अगर बीसीसीआई उनका चयन भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में नहीं करती है, तो उन्होंने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि उन्हें टीम का बल्लेबाजी कोच बनाने के लिए विचार करें। वहीं दूसरी ओर यह जानकारी भी सामने आई थी कि टीम के अगले मुख्य कोच के रूप में भी रवि शास्त्री ही दिख सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links