ऑस्ट्रेलिया में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैचों की लिस्ट और उनके परिणाम

एडिलेड का मैदान
एडिलेड का मैदान

कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी किया था। इस शेड्यूल के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 3 दिसंबर से खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट मैच डे-नाईट होगा जो एडिलेड में 11 से 15 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।

अगर सबकुछ तय शेड्यूल के मुताबिक होता है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार कोई डे-नाईट टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत को डे-नाईट टेस्ट मैच खेलने का आमंतत्र दिया था लेकिन तब भारतीय टीम ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया था। कारण ये था कि तब भारतीय टीम ने कोई डे-नाईट टेस्ट मैच खेला नहीं था और बिना तैयारी के ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ गुलाबी गेंद से मैच खेलना अच्छी रणनीति नहीं कही जा सकती थी। इसीलिए भारतीय टीम ने उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया था।

ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में होगा डे-नाईट टेस्ट मैच

भारत ने अपना पहला डे-नाईट टेस्ट मैच मैच पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, ऐसे में अब उस डे-नाईट टेस्ट मैचों का अनुमान हो गया है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमें डे-नाईट टेस्ट मैच देखने को मिल सकते हैं।

वैसे अगर ऑस्ट्रेलिया की अगर बात की जाए तो अभी तक यहां पर कई डे-नाईट टेस्ट मैच हो चुके हैं और हर मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की है। तो आइए जानते हैं कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया में कुल कितने डे-नाईट टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं और उनका परिणाम क्या रहा है।

ये भी पढ़ें: एक ही वनडे मैच में शतक और 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैचों की लिस्ट और उनके परिणाम

1.ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (27 नवंबर-1 दिसंबर 2015)

ऑस्ट्रेलिया  vs न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड

एडिलेड ओवल में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 202 रन बनाए और दूसरी पारी में 208 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 224 और 187/7 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

डे-नाईट टेस्ट मुकाबला
डे-नाईट टेस्ट मुकाबला

2.ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका (24 नवंबर -28 नवंबर 2016)

एडिलेड में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका ने 259 और 250 का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया ने 383 और 127/3 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम किया।

3.ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (15 दिसंबर -19 दिसंबर 2016)

ब्रिस्बेन में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 39 रनों से जीत हासिल की थी। कंगारू टीम ने 429 और 202/5 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम ने 142 और 450 रन बनाए थे।

4. ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (2 दिसंबर-6 दिसंबर 2017)

एडिलेड में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 120 रनों से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने 442/8 और 138 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 227 और 233 रन ही बना सकी।

डे-नाईट टेस्ट मैच
डे-नाईट टेस्ट मैच

5. ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका (24 जनवरी-28 जनवरी 2019)

ब्रिस्बेन में हुए इस मैच में कंगारू टीम ने पारी और 40 रन से जीत हासिल की। श्रीलंका 144 और 139 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने 323 रन बनाए।

6. ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (29 नवंबर-3 दिसंबर 2019)

एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 48 रन से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 589/3 पर अपनी पारी घोषित कर दी। डेविड वॉर्नर ने नाबाद 335 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान पहली पारी में 302 और दूसरी पारी में 239 रन ही बना सकी।

7. ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (12 दिसंबर-16 दिसंबर2019)

पर्थ में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 296 रनों से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड सिर्फ 166 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में कंगारू टीम ने 217/9 का स्कोर बनाकर न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 467 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन मेहमान टीम सिर्फ 171 रन ही बना पाई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता