टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना काफी यादगार लम्हा होता है, लेकिन अगर वह शतक किसी ऐतिहासिक मैच में बने तो वह और भी ज्यादा ख़ास हो जाता है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 109 बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया। इनमें से 6 बल्लेबाज ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक जड़ दिया।
वेस्टइंडीज के लॉरेंस रोव और पाकिस्तान के यासिर हमीद ने तो अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 36 बल्लेबाज ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने आखिरी टेस्ट में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।
यह भी पढ़ें - 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
आज हम ऐसे ही एक रिकॉर्ड की बात करने वाले हैं, जिसमें बल्लेबाजों ने अपने यादगार 100वें टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा किया। अभी तक सिर्फ 9 बल्लेबाज ही टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कर पाए हैं और भारत का कोई भी बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल नहीं है।
आइये नज़र डालते हैं उन आठ बल्लेबाजों पर जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया:
# कॉलिन काउड्रे (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर थे और इस ऐतिहासिक मैच को उन्होंने बेहद यादगार बना दिया। काउड्रे ने 1968 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन में अपना 100वां टेस्ट खेला और पहली पारी में शतक लगाया। कप्तान काउड्रे के 104 रनों की मदद से इंग्लैंड ने 409 रन बनाये, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 222 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 142/3 के स्कोर पर पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 330 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन आखिरी दिन अंत में उनका स्कोर 68/1 रहा और मैच ड्रॉ हो गया।