लंका प्रीमियर लीग 2020 - जाफना स्टैलिन्स की टीम में रवि बोपारा की जगह जॉनसन चार्ल्स को शामिल किया गया

Nitesh
जॉनसन चार्ल्स
जॉनसन चार्ल्स

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को लंका प्रीमियर लीग में जाफना स्टैलिंस की टीम में शामिल किया गया है। उन्हें रवि बोपारा की जगह टीम में शामिल किया गया है। रवि बोपारा पहले खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने लंका प्रीमियर लीग से अपना नाम वापस लिया है। इससे पहले क्रिस गेल और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस सीजन से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन चार्ल्स को वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड से अभी एनओसी का इंतजार है। इसके बाद उनके 15 नवंबर को श्रीलंका पहुंचने की उम्मीद है। जॉनसन चार्ल्स जाफना की टीम में छठे विदेशी खिलाड़ी होंगे। शोएब मलिक (पाकिस्तान), उस्मान शिनवारी (पाकिस्तान), काइले एबॉट (साउथ अफ्रीका), डुआने ओलिवर (साउथ अफ्रीका) और टॉम मूर्स (इंग्लैंड) अन्य विदेशी प्लेयर इस टीम में हैं।

ये भी पढ़ें: AUS vs IND - 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें शायद वनडे सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका ना मिले

कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी हैं लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा

लंका प्रीमियर लीग की अगर बात करें तो उसमें कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल भी लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे। मुनाफ पटेल कैंडी टस्कर्स टीम का हिस्सा होंगे जिसमें इरफान पठान और कुसल परेरा जैसे खिलाड़ी भी हैं। वहीं कई और प्रमुख खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा हैं। लंका प्रीमियर लीग के सभी मैच 27 नवंबर से 17 दिसंबर तक खेले जाएंगे और सभी मैचों का आयोजन सिर्फ हंबनटोटा में होगा।

वहीं पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज सोहेल तनवीर और कनाडा के रविंद्रपॉल सिंह को इस लीग की शुरुआत से पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक सोहेल तनवीर और रविंद्रपॉल सिंह दोनों अभी एक अलग होटल में क्वांरटीन हैं। तनवीर लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कैंडी टस्कर्स की टीम का हिस्सा हैं और रविंद्रपॉल कोलंबो किंग्स की टीम में हैं।

ये भी पढ़ें: अजित अगरकर ने राजस्थान रॉयल्स के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी को लेकर दी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by Nitesh