इंग्‍लैंड के 'Bazball' स्‍टाइल में खेलने पर मार्क बाउचर ने दिया बड़ा बयान

मार्क बाउचर ने कहा कि टेस्‍ट क्रिकेट खेलने का संभवत: यही तरीका होने वाला है
मार्क बाउचर ने कहा कि टेस्‍ट क्रिकेट खेलने का संभवत: यही तरीका होने वाला है

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) का मानना है कि इंग्‍लैंड (England Cricket team) का टेस्‍ट क्रिकेट में नए अंदाज में खेलना आश्‍चर्यजनक नहीं है। बाउचर का मानना है कि लाल-गेंद क्रिकेट इसी तरह खेला जाएगा।

इंग्‍लैंड ने हाल ही में ब्रेंडन मैकलम को अपना नया टेस्‍ट कोच नियुक्‍त किया। बेन स्‍टोक्‍स की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड ने पिछले महीने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और 3-0 से उसका क्‍लीन स्‍वीप किया। थ्री लायंस ने तीनों मैचों में 275 रन से ज्‍यादा का लक्ष्‍य हासिल किया।

यही नहीं, भारत के खिलाफ हाल ही में एजबेस्‍टन में संपन्‍न पांचवें व अंतिम टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने तीन विकेट खोकर रिकॉर्ड 378 रन के लक्ष्‍य को हासिल किया। मगर यह चारों जीत इंग्‍लैंड को घर में मिली और सभी में उसने पहले गेंदबाजी की थी।

मार्क बाउचर ने ध्‍यान दिलाया कि ऐसा समय भी आएगा जब परिस्थितियां इंग्‍लैंड को नई सोच के साथ खेलने की अनुमति नहीं देगी। दक्षिण अफ्रीका को अगले महीने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है और बाउचर का मानना है कि उनकी टीम इस परीक्षा के लिए तैयार है।

मार्क बाउचर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'यह संभवत: लाल गेंद क्रिकेट खेलने का तरीका होने वाला है। अगर आप टी20 क्रिकेट के परिचय को देखें, तो लाल गेंद क्रिकेट में रन रेट बढ़ा है। ऐसा भी समय आएगा जब आपको स्थितियां इस तरह खेलने की इजाजत नहीं देगी, लेकिन अगर परिस्थितयां आपको ऐसा खेलने की अनुमति देती है तो मुझे विश्‍वास है कि बल्‍लेबाजों को आप गेंदबाजों पर हावी होते देखेंगे।'

बाउचर ने आगे कहा, 'परिस्थितियों ने इंग्‍लैंड को इस तरह खेलने की अनुमति दी। दिन की स्थिति का आंकलन करने की जरूरत थी। अगर आप देखें कि मौके का फायदा कैसे उठाना है तो इंग्‍लैंड ने यह करके दिखाया। मेरा मानना है कि टेस्‍ट क्रिकेट इस तरफ जा रहा है।'

पता हो कि इंग्‍लैंड के नए तरीके के खेलने को इंग्लिश मीडिया ने बैजबॉल नाम दिया है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि कोच ब्रेंडन मैकलम का निकनेम बैज है। बाउचर ने कहा, 'हम जानते हैं कि ब्रेंडन मैकलम किस तरह खेलते थे और जब वो कोलकाता नाइटराइडर्स के कोच थे तो उनके इर्दगिर्द बात सुनी है कि वो आक्रामक क्रिकेट चाहते हैं। यह देखना उत्‍साहजनक है। मैंने उनमें से कई मैच देखे और इंग्‍लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar