ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल स्लेटर (Michael Slater) को घरेलू हिंसा के मामले में अरेस्ट कर लिया गया है। बुधवार सुबह उनके सिडनी स्थित मैनली आवास पर उन्हें कस्टडी में ले लिया गया। पुलिस के मुताबिक वो माइकल स्लेटर के खिलाफ एक हफ्ते पहले हुए डोमेस्टिक वायलेंस की जांच कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उनके खिलाफ कोई चार्ज नहीं लगाया गया है।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक बयान जारी कर इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा,
हमें मंगलवार 12 अक्टूबर 2021 को घरेलू हिंसा की शिकायत मिली थी। इस मामले में ईस्टर्न सबरब्स पुलिस एरिया कमांड ने कल से अपनी जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान डिटेक्टिव्स ने माइकल स्लेटर के घर पर उनसे पूछताछ की और उसके बाद उन्हें अरेस्ट करके मैनली पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
माइकल स्लेटर ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री पर भी किया था ट्वीट
इससे पहले माइकल स्लेटर ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को लेकर भी ट्वीट किए थे जिसके बाद उन्हें चैनल 7 के कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था। हालांकि इसको लेकर चैनल 7 ने कुछ और ही वजह बताई थी। मगर द डेली टेलीग्राफ के मुताबिक इस साल की शुरूआत में स्लेटर के ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन पर ट्वीट करना, उनके बाहर जाने की प्रमुख वजह बना। मई में जब ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत में आईपीएल से लौट रहे नागरिकों को दाखिल नहीं होने देने से रोका था, तब स्लेटर ने प्रधानमंत्री को जमकर कोसा था।
आपको बता दें कि माइकल स्लेटर ने 74 टेस्ट और 42 वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 14 शतक सहित 6299 रन बनाए। चैनल 7 की टीम के साथ जुड़ने से तीन साल पहले स्लेटर चैनल 9 कमेंट्री टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने रिची बेनो और बिल लौरी के साथ काम किया था।