ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को क्रिकेट से लंबे समय तक बाहर होना पड़ सकता है क्योंकि सोमवार को उनके कंधे की सर्जरी हुई है। उनके रिहैबिलिटेशन की अवधि तय नहीं हुई है, हालांकि यह लगभग तय हो चुका है कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट के ऑलराउंडर का 5 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल में खेलना नामुमकिन है। आईपील शुरू होने से पहले ही राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलोर में संपन्न दूसरे टेस्ट के दौरान मिचेल मार्श चोटिल हो गए थे और इस कारण उन्हें पूरे दौरे से बाहर होना पड़ गया। स्वदेश लौटने के बाद उनके कंधे की सर्जरी हुई और जानकारी मिली है कि उन्हें 9 महीने तक क्रिकेट से दूरी बनाए रखना होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मार्श को चोट के कारण क्रिकेट से लंबे समय के लिए दूर होना पड़ेगा। यह भी पढ़ें : IPL 2017 में हो सकती है हर्षा भोगले की वापसी ऑस्ट्रेलिया के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बैकली ने बैंगलोर टेस्ट के बाद कहा, 'मिचेल मार्श ने गर्मी में अधिकांश कंधे की चोट के साथ क्रिकेट खेला। हम अभी तक इसका पर्याप्त प्रबंधन करते आए, लेकिन दुर्भाग्यवश अब वह इस बिंदू पर पहुंच गई है जहां से उनके लिए खेलना मुश्किल है।' बैकली के मुताबिक मार्श को कंधे की चोट से उबरने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ेगी और इस वजह से वह लगभग 9 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि मार्श ऐशेज सीरीज तक फिट हो जाएंगे। इससे पहले भी मार्श को साल 2016 और साल 2009 में आईपीएल के बीच से ही चोट के कारण बाहर होना पड़ा था। मार्श एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और इस लिहाज से वह पुणे की टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से काफी उपयोगी खिलाड़ी साबित होते रहे हैं। मार्श को 2016 में सुपरजायंट ने ख़रीदा था। उन्हें आंतों में दर्द की वजह से टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ा था। हालांकि, इस वर्ष मार्श की गैरमौजूदगी का असर शायद ही टीम पर पड़े क्योंकि राइजिंग पुणे सुपरजायंट के पास बेन स्टोक्स के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर मौजूद है। स्टोक्स 2017 आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें सुपरजायंट ने 14.5 करोड़ रुपए में ख़रीदा। इसके अलावा डान क्रिस्टियन भी ऑलराउंडर की भूमिका निभाने के लिए तैयार रहेंगे।