AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज 

रोहित शर्मा 
रोहित शर्मा 

एक बल्लेबाज के द्वारा एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने से आशय इस बात से है कि उस बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसने उस सीरीज में अन्य बल्लेबाजों की तुलना में ज्यादा रन बनाये हैं। जब बल्लेबाज अच्छी लय में होता है तो अक्सर यह देखा जाता है कि वह किसी सीरीज में एक अलग ही तरह की बल्लेबाजी करता है और शानदार पारियां खेलता हैं। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और टीम वनडे सीरीज के दो मैच हारकर सीरीज गवां चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया 4 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी।

बात की जाये भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 आंकड़ों की तो भारत का पलड़ा इस प्रारूप में भारी है। भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 मैचों में से 11 मैच जीते हैं। भारत की जीत में उनके बल्लेबाजों का योगदान काफी ज्यादा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में कई बड़े बल्लेबाज देखने को मिलेंगे और दर्शकों को वनडे सीरीज तुलना में टी20 सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद होगी।

यह भी पढ़े : AUS v IND - 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं

इस आर्टिकल में हम उन तीन भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं , जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाये हैं :

#3 शिखर धवन (117), 2018/19

शिखर धवन
शिखर धवन

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। धवन ने 2018/19 में खेली गयी टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। धवन ने उस सीरीज में खेली 3 मैचों की 2 पारियों में 117 रन बनाये थे। धवन का सर्वाधिक स्कोर 76 रन रहा।

#2 रोहित शर्मा (143 ), 2015/16

 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में शानदार रहा है। रोहित का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ भी जबरदस्त रहा है और भारत को अपने इस बल्लेबाज की कमी वनडे सीरीज में काफी खल रही है। वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज में भी रोहित की कमी भारत को खलेगी क्योंकि रोहित का टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन है।

2015/16 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी टी20 सीरीज जीत में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी और वो उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर थे। रोहित ने सीरीज के 3 मैच में दो अर्धशतक सहित 143 रन बनाये थे।

#1 विराट कोहली (199), 2015/16

विराट कोहली
विराट कोहली

मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने 2015/16 में खेली गयी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाये थे। विराट ने उस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और भारत की सीरीज जीत में अहम भूमिका अदा की थी। विराट ने उस सीरीज के 3 मैच में 199 रन बनाये थे और उन्होंने तीनों ही मैच में अर्धशतक बनाये थे। विराट ने उस सीरीज में सर्वाधिक 90* रन की पारी भी खेली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar