टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा से बल्लेबाजों का वर्चस्व रहा है और कई तरह के रिकॉर्ड इस बात का सबूत है। टी20 अंतरराष्ट्रीय के एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों की बात करें तो अभी तक 12 बार 30 या उससे ज्यादा रन बन चुके हैं। युवराज सिंह के नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।
भारत की तरफ से युवराज सिंह द्वारा लगाए गए 36 रनों के अलावा कभी भी एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन नहीं बने हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 2-2 बार एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन बने हैं। इसके अलावा भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे, हांगकांग एवं जर्मनी की तरफ से एक-एक बार एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन बने हैं।
आइये ऐसे 6 मौकों पर नज़र डालते हैं जब टी20 अंतरराष्ट्रीय के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बने:
# 32 रन (इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, एजबेस्टन 2012)
2012 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में वेन पार्नेल के एक ओवर में 32 रन बने थे। जोस बटलर ने पार्नेल के ओवर में 3 छक्के और 2 चौके सहित 30 रन बनाये थे और इसके अलावा दो रन दो नो बॉल के कारण जुड़े थे।
# 32 रन (इंग्लैंड vs अफगानिस्तान, कोलंबो 2012)
2012 में ही वर्ल्ड टी20 के एक मैच के दौरान इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक ओवर में 32 रन बटोरे थे। इज़ातुल्लाह दवलतज़ई के एक ओवर में ल्यूक राइट ने 3 छक्के सहित 19, जॉनी बेयरस्टो ने 1 छक्के की मदद से 7 और जोस बटलर ने 1 चौके की मदद से 4 रन बनाये। इसके अलावा दो रन दो नो बॉल के कारण जुड़े। गौरतलब है कि इस ओवर की दूसरी गेंद पर बटलर आउट भी हो गए थे।
यह भी पढ़ें - 6 मौके जब एक टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बने