एम एस धोनी और सुरेश रैना का चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप से खास वीडियो आया सामने

सुरेश रैना और एम एस धोनी
सुरेश रैना और एम एस धोनी

एम एस धोनी और सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से एकसाथ संन्यास का ऐलान किया। अब दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों का बेहद खास वीडियो सामने आया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एम एस धोनी और सुरेश रैना के इस खास वीडियो को शेयर किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एम एस धोनी और सुरेश रैना एक दूसरे के गले मिलते नजर आ रहे हैं। साथ ही सुरेश रैना सीएसके के बाकी खिलाड़ियों के साथ भी मिल रहे हैं। बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने भी दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी के संन्यास पर युवराज सिंह ने जबरदस्त वीडियो किया शेयर

आप भी देखिए ये शानदार वीडियो:

एम एस धोनी और सुरेश रैना ने एकसाथ किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

आपको बता दें कि 15 अगस्त को एम एस धोनी के संन्यास का ऐलान करने के कुछ ही देर बाद सुरेश रैना ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को गुडबॉय बोल दिया था। धोनी और रैना के बीच क्रिकेट के मैदान की दोस्ती संन्यास के फैसले में भी कायम रही। एम एस धोनी और सुरेश रैना ने क्रिकेट के मैदान में कई मौकों पर अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाई।

इन दोनों खिलाडियों ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और सफलता की नई इबारत लिखी। 2011 वर्ल्ड कप जीत में ये दोनों साथ रहे। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी ये खिलाड़ी 2008 से ही साथ में खेलते आ रहे हैं और अब एक साथ संन्यास का ऐलान कर इन्होंने दोस्ती की नई मिसाल पेश की है।

एम एस धोनी के बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि वो शायद टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे हालांकि कुछ लोगों का ये भी मानना था कि वो अब नहीं खेलेंगे। लेकिन सुरेश रैना के बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि वो भी एम एस धोनी के तुरंत बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अनोखे अंदाज में एम एस धोनी को दिया ट्रिब्यूट, कहा 19 तारीख को टॉस पर मिलते हैं

Quick Links