Hindi Cricket News: एमएस धोनी को मूल्यांकन करना होगा कि क्या वह अभी भी भारत को मैच जिता सकते हैं- सौरव गांगुली

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट से संन्यास की खबरें पिछले कुछ दिनों से मीडिया में हावी हैं। वह भी विश्वकप 2019 के समाप्त होने के बाद से। विश्वकप शुरू होने से पहले भी यह कहा जा रहा था कि इस टूर्नामेंट के बाद धोनी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि अभी भी स्थिति साफ नहीं है कि आखिर एमएस धोनी संन्यास कब लेंगे। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

इंडिया टूडे से बातचीत के दौरान जब सौरव गांगुली से धोनी के रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया, तो गांगुली ने इस पर कहा “हर बड़े खिलाड़ी को अपने जूते टांगने पड़ते हैं, यही खेल है, फुटबॉल को ही देख लीजिए, माराडोना से बड़ा खिलाड़ी शायद कोई नहीं है, लेकिन उन्हें भी खेल छोड़ना पड़ा। तेंदुलकर, लारा, ब्रैडमैन... सभी को एक दिन छोड़ना पड़ा। इसी तरह से सिस्टम रहा है और आगे भी रहेगा। इसलिए यह स्थिति एमएस धोनी के लिए भी आएगी।”

गांगुली ने यह भी कहा, “धोनी अब अपने करियर के ऐसे पड़ाव पर आ चुके हैं, जहां उन्हें खुद को आंकना होगा कि वह कहां स्टैंड करते हैं। उन्हें निर्णय लेना होगा कि क्या वह अभी भी भारत को मैच जिता सकते हैं? अगर वह कर सकते हैं तो उन्हें एमएस धोनी के अंदाज में ही अपने करियर को आगे बढ़ाना होगा, किसी और के रूप में नहीं।”

यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन अब भारत के लिए अहम स्पिनर नहीं रहे- हरभजन सिंह

गांगुली ने यह भी कहा “भारतीय क्रिकेट को भी इस बात के लिए तैयार होना होगा कि एमएस धोनी हमेशा क्रिकेट नहीं खेलेंगे। वह बहुत लंबे समय तक इस खेल में नहीं रहेंगे, लेकिन मेरा मानना है कि इस बात का फैसला खुद धोनी को ही लेना होगा।” गौरतलब है कि विश्वकप 2019 के खत्म होने के बाद एक तरफ जहां भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है, तो धोनी ने टीम से अलग होकर भारतीय आर्मी के साथ समय बिताने का फैसला किया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma