भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद एम एस धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

ऋचा घोष ने हाल ही में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया था
ऋचा घोष ने हाल ही में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया था

भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने एम एस धोनी (MS Dhoni) को अपना आदर्श बताया है। उन्होंने कहा है कि एम एस धोनी से प्रेरणा लेकर ही वो मैदान में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती हैं।

ऋचा घोष ने हाल ही में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। ऋचा घोष ने सिर्फ 26 गेंद पर ही अपना अर्धशतक लगा दिया और इसके साथ ही वो वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गईं।

ऋचा घोष ने अपनी इस ताबड़तोड़ बैटिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीसीसीआई टीवी पर कप्तान मिताली राज से बातचीत में उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनके प्रेरणा स्त्रोत हैं।

एम एस धोनी मेरे आइडल हैं - ऋचा घोष

उन्होंने कहा कि बड़े होते हुए वो धोनी से काफी प्रभावित थीं और इसी वजह से उनकी ही तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा,

मैं बचपन में अपने पिता को देखा करती थी। उस वक्त मैं उनके साथ ही प्रैक्टिस करती थी, इसलिए मैं उनके आक्रामक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित थी। वहीं जब मैंने भारतीय टीम के मैच देखने शुरू किए तो फिर मैं एम एस धोनी को फॉलो करने लगी। उनकी पावर हिटिंग क्षमता से मैं काफी प्रभावित थी। इसके अलावा वो विकेटों के पीछे भी लाजवाब थे। यही वजह है कि वो मेरे आइडल हैं।

ऋचा घोष ने अपनी ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा,

ये मेरा पहला अर्धशतक था, इसलिए मुझे काफी अच्छा लग रहा है। पिछली बार मैं ऑस्ट्रेलिया में 44 रनों पर आउट हो गई थी, लेकिन यहां पर मैं अर्धशतक लगाने में कामयाब रही। मैं काफी खुश हूं और मेरे माता-पिता भी काफी खुश थे। उन्होंने मुझे अर्धशतक की बधाई दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता