पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने तीसरे टेस्ट में अश्विन को शामिल करने की दी सलाह, बताई बड़ी वजह 

रविचंद्रन अश्विन को अभी तक इस सीरीज में मौका नहीं मिला है
रविचंद्रन अश्विन को अभी तक इस सीरीज में मौका नहीं मिला है

भारत (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (ENG vs IND) के शुरूआती दो टेस्ट मैचों में प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली और तीसरे टेस्ट में भी उनके खेलने की उम्मीद काफी कम है। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मुश्ताक मोहम्मद का मानना है कि भारत को अश्विन को तीसरे टेस्ट में जरूर खिलाना चाहिए। इस सीरीज में भारत ने चार तेज गेंदबाज और एक स्पिन गेंदबाज के साथ खेलने की रणनीति का अनुसरण किया है और यह अभी तक कारगर भी साबित हुयी है तथा इस सीरीज में अभी तक भारत के लिए सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने ही चटकाए हैं।

अश्विन जैसे दिग्गज स्पिन गेंदबाज को मौका ना देने से क्रिकेट जगत की कई हस्तियां विराट कोहली के निर्णय से असहमत भी नजर आयी थी और अब मुश्ताक मोहम्मद ने भी चार तेज गेंदबाजों में से किसी एक तेज गेंदबाज की जगह अश्विन को खिलाये जाने का समर्थन किया है।

मुश्ताक मोहम्मद का मानना है कि अश्विन को तीसरे दिन के बाद पिच से काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैच विजेता के रूप में अश्विन की ख्याति उन्हें पहले दो टेस्ट के लिए टीम में जगह दिलाने के लिए पर्याप्त थी। द टेलीग्राफ से बात करते हुए उन्होंने कहा,

"यह मूर्खतापूर्ण लग सकता है लेकिन भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ ऐसा कर सकता था... अश्विन को सिर्फ इसलिए खेलना चाहिए था क्योंकि वह मैच विजेता है। जब गेंद टर्न कर रही होती है तो वह पक्ष को अतिरिक्त एडवांटेज देते हैं। भारत को उन्हें XI में शामिल करना चाहिए क्योंकि गेंद तीन दिन बाद टर्न करेगी। तब एक गेंदबाज बाहर बैठ सकता है।"

पूर्व लेग स्पिनर ने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की तेज तिकड़ी द्वारा किए गए काम की जमकर तारीफ की। उन्हें लगता है कि इशांत शर्मा को आर अश्विन के लिए रास्ता बनाने वाला गेंदबाज होना चाहिए।

अश्विन भारत के गेम प्लान का अहम हिस्सा बन सकते हैं - मुश्ताक मोहम्मद

अश्विन इस सीरीज से पहले तक भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर लगातार खेल रहे थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अश्विन ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्हें जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

मुश्ताक मोहम्मद ने अश्विन की ऑलराउंड योग्यता को टीम को इस्तेमाल करने की सलाह दी है साथ ही वह जडेजा की गेंदबाजी से प्रभावित नहीं दिखे हैं। उन्होंने कहा,

"अश्विन सही संतुलन प्रदान करेंगे। जडेजा को अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा। वह बहुत अधिक फुल लेंथ और हाफ वॉली दे रहे हैं जिससे बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो गया। उनकी बल्लेबाजी अच्छी है और वह मैदान पर सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी न तो यहां है और न ही वहां... टेस्ट मैचों में स्वीकार्य नहीं है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar