"राशिद खान की तूफानी पारी के कारण हम जीते", प्‍लेयर ऑफ द मैच डेविड मिलर का बयान

राशिद खान ने क्रिस जॉर्डन के ओवर में 25 रन बटोरकर मैच का रुख पलटा (फोटो साभार - आईपीएल)
राशिद खान ने क्रिस जॉर्डन के ओवर में 25 रन बटोरकर मैच का रुख पलटा (फोटो साभार - आईपीएल)

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अपनी तूफानी पारी से अविश्‍वसनीय जीत दिलाने वाले डेविड मिलर (David Miller) ने कहा कि राशिद खान (Rashid Khan) की 18वें ओवर में विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मैच हमारे पक्ष में मोड़ा।

डेविड मिलर ने 51 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए जबकि कार्यवाहक कप्‍तान राशिद खान ने 21 गेंदों में 40 रन बनाकर गुजरात टाइटंस की जीत में अहम भूमिका निभाई। एक समय गुजरात की टीम 8वें ओवर में 48/4 के स्‍कोर पर संघर्ष कर रही थी।

गुजरात टाइटंस को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 48 रन की जरूरत थी। तब राशिद खान ने क्रिस जॉर्डन के ओवर में तीन छक्‍के और एक चौके सहित कुल 25 रन बटोरकर मैच का रुख पलट दिया। गुजरात को अंतिम 12 गेंदों में 23 रन की दरकार रह गई थी।

प्‍लेयर ऑफ द मैच डेविड मिलर ने मैच के बाद राशिद की बल्‍लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, 'शानदार ओवर। मेरे विचार में, उस ओवर ने गेम बदला और राशिद ने शानदार खूबसूरत शॉट्स खेले।'

वहीं अपनी पारी के बारे में बात करते हुए मिलर ने कहा, 'मैंने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है। मैं पुरानी यादों में चला गया। यहां मैं अपना गेम खेल रहा था, गेंद देखों और हिट करो। जरूरी रन रेट काफी ज्‍यादा था, तो मैं खुद को अभिव्‍यक्‍त करना चाहता था।'

किलर मिलर के नाम से मशहूर प्रोटियाज बल्‍लेबाज ने कहा, 'आज वो पारी खेलने को मिली और मैं इससे काफी खुश हूं। 16/3 की स्थिति में क्रीज पर आने से मुझे चमकने का मौका मिला। ऐसा हर बार नहीं होता कि जब गेंद नई हो। इससे मदद मिली। काफी दबाव हट गया। अंत में जरूरत थी कि कोई मदद करे।'

मिलर ने आगे कहा, 'पहले कुछ मैच हमने करीबी अंतर से जीते। यह भी ऐसा ही मैच था। हमने 6 में से चार मैच हार सकते थे, लेकिन 5 में जीत दर्ज की। मैं खुलकर अपने स्‍ट्रोक्‍स खेलना चाहता हूं।'

बता दें कि पुणे के एमसीए स्‍टेडियम पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 169/5 का स्‍कोर बनाया। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

Quick Links