नामीबिया ने ज़िम्बाब्वे को टी20 सीरीज में हराकर चौंकाया, 95 रनों पर ढेर हुई मेजबान टीम 

Photo - Zimbabwe Cricket Twitter
Photo - Zimbabwe Cricket Twitter

बुलावायो में खेले गए पांचवें टी20 में नामीबिया ने ज़िम्बाब्वे को 32 रनों से हराया और पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्ज़ा कर लिया। नामीबिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 127/8 का मामूली स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 95 रनों पर ढेर हो गई। क्रेग विलियम्स को 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए नामीबिया को शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर झटके लगे, लेकिन क्रेग विलियम्स ने एक छोर संभाले रखा। माइकल वैन लिंगेन 12, यान निकोल लोफ्टी-ईटन और ज़ेन ग्रीन 9, डेविड वीजे 5 और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस खाता खोले बिना आउट हो गए। 15वें ओवर में 97 के स्कोर पर विलियम्स भी 39 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हो गए। रुबेन ट्रम्पलमैन (19*) और यान फ्राईलिंक (15) ने टीम को 120 के पार पहुंचाया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से ल्यूक जोंग्वे, वेस्ली मैधेवेरे और सिकंदर रज़ा ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे की शुरुआत धीमी हुई और साथ ही शुरूआती झटकों के बाद से वह उबर नहीं सके। टोनी मुनयोंगा (28) ही सिर्फ 20 से ज्यादा रन बना सके और इसी वजह से 19.1 ओवर में पूरी टीम सिर्फ 95 रन बनाकर ढेर हो गई। नामीबिया की तरफ से यान फ्राईलिंक और गेरहार्ड इरास्मस ने दो-दो विकेट लिए।

पांच मैचों की सीरीज में ज़िम्बाब्वे के वेस्ली मैधेवेरे ने सबसे ज्यादा 163 रन बनाये, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। नामीबिया की तरफ से क्रेग विलियम्स ने सबसे ज्यादा 139 रन बनाये, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा। गेंदबाजी में नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए, वहीं ज़िम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रज़ा और टेंडाई चटारा ने सबसे ज्यादा 6-6 विकेट लिए। इसके अलावा नामीबिया के यान फ्राईलिंक ने भी सीरीज में 6 विकेट हासिल किये।

Quick Links