Hindi Cricket News : नवदीप सैनी ने कहा- जब मुझे भारत की कैप मिली तो मुझे विश्वास नहीं हो रहा था 

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत करने वाले नवदीप सैनी ने बड़ा बयान दिया है। अपने पहले ही टी20 मैच में उन्होंने भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। नवदीप सैनी ने कहा है कि उन्हें खुद पर विश्वास नहीं हो रहा था, जब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलने के लिए भारत की कैप सौंपी गई।

26 साल के इस युवा गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने मैच के दौरान अपने पहले ही ओवर में विरोधी टीम के दो सबसे खास विकेट गिरा दिए थे। पहले ओवर की चौथी गेंद पर जहां निकोलस पूरन को उन्होंने पवेलियन वापस भेजा, तो वहीं पांचवी गेंद पर शिमरोन हेटमायर का भी विकेट लिया था। इसके बाद मैच के अंतिम ओवर में किरोन पोलार्ड का भी विकेट लिया।

सैनी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही भारत ने वेस्टइंडीज को 95 रनों के मामूली से स्कोर पर ढेर कर दिया और भारतीय टीम ने 17.2 ओवर में 4 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली थी। सैनी ने मैच शुरू होने से पहले शनिवार सुबह अपने सीनियर खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार से कहा था, ‘उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था, जब उन्हें भारतीय टीम की कैप मिली।’

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : नवदीप सैनी के करियर को खत्म करना चाहते थे भारत के कुछ पूर्व खिलाड़ी- गौतम गंभीर

इसके अलावा सैन ने जब वेस्टइंडीज की पारी के दौरान लगातार दो विकेट लिए। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि हैट्रिक बॉल फेंकने के दौरान उनके मन में क्या चल रहा था, तो सैनी ने कहा, ‘जब मुझे हैट्रिक बॉल फेंकनी थी, तो मैं सोच रहा था कि मैं अभी तक ऐसा करते हुए दूसरे गेंदबाजों को ही देखता आया हूं और अब यह मेरे साथ हो रहा है।’ सैनी ने यह भी कहा, ‘शुरु में मेरा आत्म विश्वास कम था, क्योंकि यह मेरा पहला मैच था और पहले विकेट के लिए दबाव था लेकिन जैसे ही दूसरा विकेट मिला, मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया और मुझे लगा कि मैं एक सामान्य मैच खेल रहा हूं।’

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma