नेपाल की टी20 फाइनल में जबरदस्त जीत, प्रमुख खिलाड़ी का बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन

Nepal Cricket Team (Photo - Cricket Nepal Twitter)
Nepal Cricket Team (Photo - Cricket Nepal Twitter)

नेपाल के कीर्तिपुर में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में मेजबान टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 50 रनों से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। नेपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 168/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी सिर्फ 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

दीपेंद्र सिंह ऐरी (54* एवं 4/18) को शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द फाइनल चुना गया। इसके अलावा टूर्नामेंट में 255 रन और 7 विकेट लेने के लिए दीपेंद्र को मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए नेपाल को पावरप्ले के अंदर दो झटके लगे। कुशल भुरतेल 25 और रोहित पॉडेल 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दीपेंद्र सिंह ऐरी ने आसिफ शेख (29) के साथ टीम को संभाला, लेकिन 12वें ओवर में 82 के स्कोर पर सेमो कामिया ने बिना कोई रन दिए तीन विकेट लिए और नेपाल का स्कोर 82/5 हो गया था। 16वें ओवर में 114 के स्कोर पर मोहम्मद आदिल आलम 15 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से दीपेंद्र सिंह ऐरी ने करण केसी (12 गेंद 33*) के साथ टीम को 160 के पार पहुंचाया। दीपेंद्र ने 38 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाये।

लक्ष्य के जवाब में पापुआ न्यू गिनी की तरफ से सिर्फ सेसे बाउ (38 गेंद 59) ही टिक सके और उनकी वजह से ही टीम का स्कोर 100 के पार गया। सेसे बाउ के अलावा सिर्फ चार्ल्स अमिनी (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। पापुआ न्यू गिनी सिर्फ 16.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। नेपाल की तरफ से दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं करण केसी ने तीन और कप्तान संदीप लामिचाने ने दो विकेट लिए।

दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में सबसे ज्यादा 255 रन बनाये, वहीं करण केसी ने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए।

Quick Links