आरोन फिंच ने खेली धुआंधार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी20 में न्यूजीलैंड को आसानी से हराया

आरोन फिंच
आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने चौथे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 50 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम महज 106 रन बनाकर आउट हो गई। आरोन फिंच (Aaron Finch) को नाबाद 79 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैथ्यू वेड महज 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोश फिलिप 13 और ग्लेन मैक्सवेल भी 18 रन बनाकर चलते बने। मार्कस स्टोइनिस बेहतर शुरुआत के बाद 19 रन बनाकर आउट हो गए। इन सबके बीच कप्तान आरोन फिंच ने एक छोर पकड़े रखा और रन बनाना जारी रखा। आरोन फिंच ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 156 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए सोढ़ी ने 3 और बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने मार्टिन गप्टिल (7) का विकेट सबसे पहले गंवाया। इसके बाद केन विलियमसन भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। विकेट गिरने का यह सिलसिला फिर रुक नहीं पाया और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते रहे। निचले क्रम से काइल जेमिसन ने 18 गेंद पर 30 रन बनाए और वही कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 106 रन के मामूली स्कोर पर आउट होकर मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा एश्टन एगर, एडम जैम्पा और मैक्सवेल को 2-2 विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया: 156/6

न्यूजीलैंड: 106/10

Quick Links

Edited by निरंजन