NZ vs ENG, पहला टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी, तीन बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

 बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट का पहला दिन समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 241 रन बनाए। बेन स्टोक्स 67 और ऑली पॉप 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहले दिन पूरे 90 ओवर का खेल हुआ और न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज टिककर खेलते रहे। तीन बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और यह एकदम सही साबित हुआ। रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबले ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इसके बाद सिबले 22 रन बनाकर आउट। जो डेनली ने बर्न्स का शानदार साथ दिया। बर्न्स 52 रन बनाकर आउट हुए मगर तब तक दोनों बल्लेबाज दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके थे।

यह भी पढ़ें: पांचवें टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 61 रन से हराकर 5-0 से सीरीज जीती

जो डेनली ने जमकर खेलते हुए 74 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने जो रूट (2) के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। स्टोक्स अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद भी खेलते रहे। दिन का खेल खत्म होने तक स्टोक्स 67 रन पर नाबाद थे। ऑली पॉप उनके साथ अठारह रन बनाकर क्रीज पर थे। न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोम २ विकेट प्राप्त किये। टिम साउदी और नील वेगनर को 1-1 विकेट मिला।

संक्षिप्त स्कोर

न्यूजीलैंड पहली पारी: 241/4

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma