NZ vs IND: पहले टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, के एल राहुल और श्रेयस अय्यर की जबरदस्त पारी

अर्धशतक पूरा करने के बाद के एल राहुल
अर्धशतक पूरा करने के बाद के एल राहुल

भारतीय टीम ने ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर बनाया। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 80 रनों की साझेदारी कर जबरदस्त शुरुआत की। मुनरो ने 42 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन बनाए और गप्टिल ने 19 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में कप्तान केन विलियमसन ने सिर्फ 26 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 51 और रॉस टेलर ने 27 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेलकर कीवी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें: दूसरे अनाधिकृत वनडे में न्यूजीलैंड ए ने इंडिया ए को 29 रन से हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 16 रन के स्कोर पर ही रोहित शर्मा के रूप में टीम को पहला झटका लग गया। रोहित शर्मा ने 7 रन बनाए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और के एल राहुल ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की शानदार साझेदारी की। के एल राहुल ने 27 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 और कोहली ने 32 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली। आखिर में श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 29 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 58 रनों की पारी खेल टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

संक्षिप्त स्कोर

न्यूजीलैंड: 203/5

भारत: 204/4

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता