नाथन लायन से निपटने के लिए टीम इंडिया की मदद ले रही है इंग्लैंड टीम, स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया खुलासा

Rahul
नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज हैं : स्टुअर्ट ब्रॉड
नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज हैं : स्टुअर्ट ब्रॉड

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने में कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। 8 दिसंबर से ब्रिसबेन में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास शुरू कर दिया है और इस दौरान टीम ने कई प्रैक्टिस मैचों में भी हिस्सा लिया है। लेकिन इंग्लैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के अलावा ऑफ़ स्पिनर नाथन लायन एक बड़ा खतरा नजर आ रहें हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने खुलासा किया है कि नाथन लायन से निपटने के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज परोक्ष रूप से टीम इंडिया की मदद ले रहें हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड को लगता है कि तेज आक्रमण के बावजूद नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज हैं। न्यूज कॉर्प से बात करते हुए, ब्रॉड ने कहा कि, 'हमने अध्ययन किया है कि हेज़लवुड, कमिंस और स्टार्क ने लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और नाथन लायन ने जो भूमिका निभाई है, मुझे वास्तव में लगता है कि वह उनके प्रमुख गेंदबाज हैं। वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हैं।'

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सीरीज में कब्ज़ा किया है। भारतीय बल्लेबाजों से सीखने को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि, 'भारतीय टीम ने नाथन लायन को वास्तव में अच्छी तरह से खेला है। मुझे लगता है कि इस वजह से भारत श्रृंखला जीतने में कामयाब रहा। हमारे बल्लेबाजों को उस पर गौर करना होगा कि टीम इंडिया ने किस प्रकार से नाथन लायन को खेला है। हमने लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया में लायन के खिलाफ खराब प्रदर्शन किया है। यह वह श्रृंखला है जहां टीम को इसे बदलना होगा।'

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ लायन के नाम करियर के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर ने 23 टेस्ट मैचों में 30.53 के औसत से 85 विकेट लिए हैं, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में दो बार 5 विकेट झटके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar