ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन (James Pattinson) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। इस साल के अंत में एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes 2021-22) की शुरुआत होनी थी लेकिन जेम्स पैटिंसन ने इस बड़ी सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने का चौंकाने वाला फैसला लिया। जेम्स पैटिंसन ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा तेज गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहे हैं, जिसमें मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज शामिल है। द ऑस्ट्रेलियन ने इस अहम खबर की जानकारी दी है।
जेम्स पैटिंसन के टेस्ट करियर पर एक नजर
जेम्स पैटिंसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 टेस्ट मैचों में शिरकत की है, जिसमें उन्होंने 26.33 के औसत से 81 विकेट हासिल किये हैं। जेम्स पैटिंसन ने ऑस्ट्रेलिया लिए पहला मैच साल 2011 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था और आखिरी मैच भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ साल 2020 की शुरुआत में खेला। उसके बाद उन्हें टीम में मौका नहीं मिला। वनडे और टी20 क्रिकेट से पहले ही दूर हो चुके जेम्स पैटिंसन ने अब टेस्ट क्रिकेट से भी दूरी बना ली है। उन्होंने चयनकर्ताओं को आगामी एशेज में न शामिल करने के लिए कहा।
जेम्स पैटिंसन ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया, जहाँ उन्होंने अपनी टीम विक्टोरिया की तरफ से प्रथम श्रेणी का मैच खेला। उन्होंने इस मुकाबले में ख़ास गेंदबाजी नहीं की और एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हुए। हालांकि बल्लेबाजी से उन्होंने पहली पारी में 24 व दूसरी पारी में 15 रनों का योगदान दिया।
टीम इंडिया के खिलाफ भारत में लिए थे एक पारी में 5 विकेट
आमतौर पर भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती लेकिन जेम्स पैटिंसन ने साल 2013 में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और एक ही पारी में 5 विकेट चटकाएं। भारत के खिलाफ उन्होंने 5 टेस्ट मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किये हैं। जेम्स पैटिंसन ने आईपीएल में भी शिरकत की है। मुंबई इंडियंस टीम का वह अहम हिस्सा रहें और उन्होंने टीम के साथ मिलकर आईपीएल 2020 का ख़िताब भी अपने नाम किया था।