भारत-श्रीलंका सीरीज की नई तारीखों का ऐलान, BCCI के अधिकारी ने दी सही जानकारी

Rahul
Photo - BCCI Twitter
Photo - BCCI Twitter

भारत (Indian Cricket Team) और श्रीलंका (Sri Lankan Team) के बीच होने वाली एकदिवसीय व टी20 मैचों की सीरीज की तारीखों का ऐलान हो गया है। एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह सीरीज अब 18 जुलाई से शुरू होगी। इससे पहले दोनों मुल्कों के बीच इस सीरीज का आयोजन 13 जुलाई से होना था। लेकिन श्रीलंकाई कैम्प में लगातार कोरोना केस आने पर सीरीज की तारीखों में बदलाव करने का फैसला लिया गया है श्रीलंकाई टीम के सदस्यों के कोरोना संक्रमित आने के बाद मेजबान बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ी अपने विस्तारित क्वारंटीन प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन करे।

यह भी पढ़ें - भारतीय दिग्गज के घर आई खुशखबरी, बेटे होने की खबर ट्वीट के जरिये दी

पहले के कार्यक्रम के अनुसार तीन एकदिवसीय मैच 13 से 18 जुलाई के बीच खेले जाने थे, इसके बाद तीन टी20 मैच 21 से 25 जुलाई तक कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने थे। लेकिन अब बीसीसीआई सेक्रेटरी द्वारा पुख्ता जानकारी के अनुसार 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच एकदिवसीय सीरीज का आयोजन किया जायेगा। साथ ही टी20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाना है।

श्रीलंका और भारत की सीरीज के लिए नई तारीखों की घोषणा

पहला वनडे - 18 जुलाई

दूसरा वनडे - 20 जुलाई

तीसरा वनडे - 23 जुलाई

पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय - 25 जुलाई

दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय - 27 जुलाई

तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय - 29 जुलाई

यह भी पढ़ें - भारतीय खिलाड़ी ने लपका हैरान करने वाला कैच, ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर समेत अन्य लोगों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, चेतन सकारिया। कोच - राहुल द्रविड़

नेट बॉलर्स: इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

Quick Links

Edited by Rahul